Lockdown: पंजाब में आज से मिली छूट, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें | Covid 19 Lockdown- shops will open from 7 am to 6 pm in Punjab | punjab – News in Hindi


राज्य में दुकानें खोलने का बदला समय
पंजाब (Punjab) में लॉकडाउन (Lockdown) में थोड़ी छूट देते हुए 15 मई से ऑरेंज और ग्रीन जोन में सभी दुकानें सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी.
6 मई को पंजाब सरकार ने कहा था कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगह दुकानें सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुल सकती हैं.
Punjab: Shops open in Amritsar. State govt has ordered that the shops in the state will remain open between 7 AM to 6 PM. #CoronaLockdown pic.twitter.com/qaMqvzUUFW
— ANI (@ANI) May 15, 2020
लागातार मांग उठाने की वजह से लिया ये निर्णय
पंजाब के लुधियाना शहर में करीब 95,000 सूक्ष्म, छोटे और मध्यमवर्गीय उद्योग हैं. जिसके चलते लाखों मजदूरों को रोजगार मिलता है. पंजाब सरकार ने औद्योगिक गतिविधियों में हो रहे नुकसान को देखते हुए इन्हें खोलने में कुछ छूट दी. जिसके बाद से ही छोटे उद्योगपति घरेलू उद्योग को खोलने की मांग उठा रहे थे. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आसपास रहने वाले इन छोटी इकाइयों के कामगारों को कोविड-19 के निर्धारित कार्य संचालन (एसओपी) की सख्ती से पालन और सीमित पहुंच की जरूरतों के आधार पर काम शुरू करना होगा.
राज्य में शराब पर लग सकता है कोरोना सेस
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने शराब ठेकेदारों के लिये बुधवार को कुछ राहत की घोषणा करते हुए कहा था कि उनकी सरकार लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च से छह मई के बीच हुए नुकसान की भरपाई के लिये लाइसेंसधारियों को मदद मुहैया कराएगी. हालांकि, उन्होंने शराब की दुकानों के अनुबंध 31 मार्च, 2021 से आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया, जो शराब ठेकेदारों की प्रमुख मांग थी. वे 37 और व्यावसायिक दिनों की मोहलत देने की मांग कर रहे थे.
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री और आवास तथा शहरी विकास मंत्री के एक मंत्रिसमूह को शराब की बिक्री पर विशेष कोरोना शुल्क लगाने के मुद्दे पर विचार करने के लिये कहा है. सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति भी गठित की है, जो लॉकडाउन के दौरान शराबघर बंद होने से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन करेगी.
ये भी पढ़ें : पंजाब में भी महंगी हो सकती है शराब, कोरोना सेस लगाने की सोच रही सरकार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Punjab से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 10:17 AM IST