Uncategorized

सांप्रदायिक एकता बनाए रखने की अपील

भिलाई। छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत ने एक आपात बैठक आहूत कर पुलवामा में घटित हादसे में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। पंचायत के चेयरमेन जसबीर सिंह चहल ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देना वर्तमान परिवेश में राष्ट्रीय सुरक्षा को क्षति पहुंचाने के बराबर है। पड़ोसी देश द्वारा कश्मीर घाटी में लगातार इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ावा देना भारत के लिए हानिकारक है। केन्द्र सरकार को इस संबंध में शीघ्र कड़े फैसले लेकर बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पंचायत के महासचिव गुरनाम सिंह कूका ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से अमन पसंद शहरियों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। संप्रदाय विशेष के चंद लोगों द्वारा इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने से सम्पूर्ण कौम बदनाम होती है। उन्होंने इस्पात नगरी के अमन पसंद नागरिकों से इस दुख की घड़ी में सांप्रदायिक एकता और भाईचारे की भावना को बनाए रखने की अपील की है। बैठक में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button