लॉकडाउन का असर: 3 करोड़ दान पाने वाले पद्मनाभ मंदिर में आए सिर्फ 25 हजार रुपये – Impact of lockdown: Only 25 thousand rupees came to Padmanabha temple, which got 3 crore donations | nation – News in Hindi
केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर
लॉकडाउन (Lockdown) का असर वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. श्रद्धालुओं के न आने के कारण मंदिर ट्रस्ट ने ऑनलाइन दान लेने के विकल्प पर काम करना शुरू कर दिया है.
लॉकडाउन का असर वैष्णो देवी मंदिर पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. श्रद्धालुओं के न आने के कारण मंदिर ट्रस्ट ने ऑनलाइन दान लेने के विकल्प पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी तरह साई बाबा ट्रस्ट के पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं हैं. ट्रस्ट का कहना है कि उनके पास जमा एफडी को तोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
वैष्णो देवी मंदिर :-
बता दें कि कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में हर महीने 25 से 30 करोड़ रुपये का दान आता है. बताया जाता है कि मंदिर में 3 हजार कर्मचारी काम करते हैं और उनका वेतन करीब 13 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही मंदिर के रखरखाव पर 4 से 5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. श्राइन बोर्ड के मुताबिक पिछले दो महीनों ने वह अपने कर्मचारियों को जमा राशि में से ही वेतन दे रहा है. श्राइन बोर्ड का कहना है कि श्रद्धालुओं के न आने से मंदिर को दान नहीं मिल रहा है इसलिए हमनें ऑनलाइन दान और प्रसाद के विकल्प पर काम करना शुरू कर दिया है.वेंकटेश्वर बालाजी देवस्थानम मंदिर :-
इसी तरह तिरुपति के वेंकटेश्वर बालाजी देवस्थानम मंदिर को भी कोरोना के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहाहै. मंदिर समिति के अनुसार पिछले 2 महीनों से देश में लगे लॉकडाउन की वजह से मंदिर को अब तक 400 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. मंदिर के करीब 22 हजार कर्मचारियों के वेतन, रख-रखाव व सुरक्षा पर 110 करोड़ रुपए महीने का खर्च आता है. मंदिर समिति ने कहा कि हम मई तक तो अपने कर्मचारियों को वेतन दे देंगे लेकिन इसके बाद हमें दान का कोई और विकल्प तलाशना होगा.
साई बाबा मंदिर ट्रस्ट :-
शिरडी के साई बाबा मंदिर ट्रस्ट की सालाना आय 700 करोड़ रुपये के करीब है. पिछले दो महीनों से देश में लगे लॉकडाउन की वजह से यहां लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. बीते दो महीनों में ट्रस्ट तो ऑनलाइन करीब ढाई करोड़ रुपये का दान मिला है. मंदिर में 6 हजार कर्मचारी काम करते हैं. ऐसे में अब कर्मचारियों को वेतन देने के लिए ट्रस्त को एफडी तुड़वानी पड़ रही है.मंदिर के पास करीब 2500 करोड़ रुपए की एफडी है.
इसे भी पढ़ें :-