देश दुनिया

कोविड-19 से जंगः राष्ट्रपति 30 प्रतिशत कम वेतन लेंगे, समारोहों का रंग इस साल रहेगा फीका | coronavirus President Kovind to forego 30 percent salary for PM CARES for one year reduce expenses | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस से जंग में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का किफायती कदम, 30% घटाया वेतन, लीमोजीन की खरीद टाली

राष्ट्रपति ने अपने वेतन में 30 फीसदी कटौती समेत कई मितव्ययी उपायों की घोषणा की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के घरेलू यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों को काफी कम किया जायेगा. राष्ट्रपति के उपयोग में आने वाले लिमोजिन वाहन की खरीद को भी टाल दिया है, जिसका अनुमानित मूल्य 10 करोड़ रूपये है.

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने कोविड-19 महामारी (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहयोग देने के लिये अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने सहित कई अन्य मितव्ययितापूर्ण कदमों की घोषणा की है. इनमें लिमोजिन वाहन की खरीद को टालने, कार्यक्रमों में अतिथियों की संख्या कम करना आदि शामिल है.

इस साल कार्यक्रमों में होगी कटौती
राष्ट्रपति भवन द्वारा गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, खर्च कम करने और सामाजिक दूरी की पाबंदी का पालन करने के लिये राष्ट्रपति के घरेलू यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों को काफी कम किया जायेगा. इसमें कहा गया है कि एट होम एवं राजकीय आयोजन में भी अतिथियों की सूची को छोटा रखा जायेगा और इसमें खाद्य सामग्री, फूलों एवं साज सज्जा की वस्तुओं को भी कम किया जायेगा.

राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति के उपयोग में आने वाले लिमोजिन वाहन की खरीद को भी टाल दिया है, जिसका अनुमानित मूल्य 10 करोड़ रूपये है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति के अनुमान के अनुसान यह छोटा योगदान आत्मनिर्भर भारत के निर्माण और देश को इस महामारी के खिलाफ लड़ाई की चुनौतियों से निपटने में ऊर्जा का संचार करेगा तथा विकास एवं समृद्धि की यात्रा को जारी रखेगा.राष्‍ट्रपति ने अपने वेतन में कटौती की घोषणा की

राष्ट्रपति ने अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने की भी घोषणा की. भारत के राष्ट्रपति को 5 लाख रूपया प्रति माह वेतन मिलता है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि, ‘ऐसे अवसरों के लिये राष्ट्रपति भवन एवं सरकार के वर्तमान संसाधनों को साझा किया जायेगा और ऐसे अवसरों के लिये उपयोग में लाया जायेगा.’ राष्ट्रपति भवन में मरम्मत एवं रखरखाव कार्यो को भी कम किया जायेगा जो वहां की सम्पत्ति एवं वस्तुओं को दुरूस्त रखने के लिये होता है.

राष्‍ट्रपति भवन पहले से जारी कार्यों को ही पूरा करेगा
राष्ट्रपति भवन चालू वित्त वर्ष में कोई नया पूंजीगत कार्य हाथ में नहीं लेगा और केवल पहले से जारी कार्यो को पूरा किया जायेगा. विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यालय में उपयोग में आने वाली वस्तुओं में भी कमी लायी जायेगी. मिसाल के तौर पर, राष्ट्रपति भवन में पर्यावरण अनुकूल कार्यालय और पेपर के दुरूपयोग को कम करने के लिये ई-प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जायेगा.

इसमें कहा गया है कि, ‘ऊर्जा और ईधन को बचाने के लिये व्यवहारिक उपयोग पर जोर दिया जायेगा.’ राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन को यह निर्देश कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के समय में धन एवं संसाधनों के उपयुक्त इस्तेमाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिया है.

राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसा अनुमान है कि इन कदमों से चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रपति भवन के बजट की करीब 20 प्रतिशत राशि बचायी जा सकेगी. अधिकारियों के अनुसार, इन कदमों से राष्ट्रपति भवन द्वारा करीब 40-45 करोड़ रूपया बचाया जा सकेगा। राष्ट्रपति भवन का सालाना बजट 200 करोड़ रूपये से अधिक है.

ये भी पढ़ें:

ट्रक ऑपरेटर्स ने PMO से कहा- हमारी भी सुन लीजिए नहीं तो ठप हो जाएगी सप्लाई

6 से 18 लाख रुपये तक कमाने वालों के लिए बड़ा ऐलान! उठा सकेंगे स्कीम का फायदा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 7:28 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button