देश दुनिया

Hyderabad leopard lounging streets and Civet cat at terrace | सड़क किनारे आराम फरमाते नजर आया तेंदुआ, देखकर लोगों की निकली चीख | nation – News in Hindi

सड़क किनारे आराम फरमाते नजर आया तेंदुआ, देखकर लोगों की निकली चीख

इस इलाके में अक्सर जानवरों को घूमते देखा जाता है.

सड़क पर तेंदुए (leopard) को आराम फरमाते देख चारों तरफ हंगामा सा मच गया. इस दौरान तेंदुए ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया.

हैदराबाद. कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के बीच कई जानवरों को सड़कों पर देखा जा रहा है. सड़कों और नेशनल हाइवे पर लोगों और वाहनों की आवाजाही कम होने के कारण कई बार जानवर सड़क पर घूमते दिख रहे हैं. हैदराबाद (Hyderabad) में गुरुवार को एक अंडरपास पर तेंदुआ (leopard) देखा गया. सड़क पर तेंदुए को आराम फरमाते देख चारों तरफ हंगामा सा मच गया. इस दौरान तेंदुए ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया. हालांकि इस दौरान व्यक्ति को मामूली चोटें ही आई हैं.

सड़क पर तेंदुए को घूमता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है. वन विभाग का कहना है कि ये तेंदुआ एशियाई पाम सिवेट नस्ल है. नेहरू जूलॉजिकल पार्क के उप निदेशक डॉ. एमए हकीम का कहना है कि वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी, तभी एनएच -7 पर लोगों की भीड़कर को देखकर तेंदुआ बुडवेल स्टेशन की तरफ भागा और एक खेत में घुस गया.

छत पर घूमता दिखा था तेंदुआ
बता दें कि ये वही इलाका है, जहां पर कुछ दिनों पहले सिवेट कैट को छत पर घूमते देखा गया था. इलाके में जंगली जानवरों को देखे जानें की घटना में इजाफा होने के बाद लोगों को एहतियात से रहने और सुरक्षा बरतने के लिए कहा गया है.ये भी पढ़ेंः-

मरा हुआ समझकर दफना गया था बेटा, 3 दिन बाद जिंदा निकली महिला
जेल में कैसे फैला कोरोना, महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताई वजह

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 9:25 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button