उत्तराखंड के 16 हजार से अधिक BTC शिक्षकों को राहत, प्रमोशन का रास्ता भी साफ-relief to more than 16 thousands uttarakhand btc teachers | dehradun – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/teacher-2.jpg)
![उत्तराखंड के 16 हजार से अधिक BTC शिक्षकों को राहत, प्रमोशन का रास्ता भी साफ उत्तराखंड के 16 हजार से अधिक BTC शिक्षकों को राहत, प्रमोशन का रास्ता भी साफ](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/teacher-2.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
उत्तराखंड के राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (State Council of Educational Research and Training) के 6 महीने के विशिष्ट बीटीसी (BTC) ब्रिज पाठ्यक्रम को 2001 से 2018 तक मान्यता मिल गई है.
उत्तराखंड के राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (State Council of Educational Research and Training) के 6 महीने के विशिष्ट बीटीसी (BTC) ब्रिज पाठ्यक्रम को 2001 से 2018 तक मान्यता मिल गई है.
विशिष्ट बीटीसी कोर्स को बैक डेट से दी मान्यता
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से बैक डेट से मान्यता देने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तराखंड के साथ कई अन्य राज्यों को भी राहत दी गई है. अधिसूचना के आधार पर राज्य में अन्य आवश्यक औपचारिकताओं को जल्द पूरा कर लिया जाएगा. विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों का मामला पिछले 3 साल से विवादों में था. राज्य की विशिष्ट बीटीसी कोर्स को मान्यता न होने की वजह से शिक्षक अपात्र शिक्षक की श्रेणी में आ गए थे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देहरादून से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 2:37 AM IST