छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कुलपति से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने की मांग

स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को मिले जनरल प्रमोशन-आदित्य ङ्क्षसह

भिलाई। एनएसयूआई के दुर्ग जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा लिए जनरल प्रमोशन देने की मांग रखी है। उन्होंने कहा बुनियादी ढांचे की कमी और कनेक्टिविटी की परेशानी के कारण ऑनलाइन परीक्षा करा पाना संभव नहीं है।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने सौपे गए ज्ञापन में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने घोषित लॉकडाउन का हवाला देकर कुलपति से  प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देकर राहत प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थाएं बंद है। इस वजह से छात्र-छात्राओं में पढ़ाई और परीक्षा को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। शैक्षणिक कैलेंडर में देरी के चलते पाठ्यक्रम को सही तरीके से पूरा किए बिना ऑनलाइन परीक्षा की संभावना के कारण एक वर्ष बर्बाद होने की आशंका से छात्र-छात्राएं सशंकित हैं। ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि विश्वविद्यालय  खोलने के बाद पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कर अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देकर पिछले प्रदर्शन के आधार पर कक्षोन्नति प्रदान की जानी चाहिए। वहीं प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा जनरल प्रमोशन प्रदान किया जाए।

Related Articles

Back to top button