देश दुनिया

वैष्णो देवी मंदिर की भैरव घाटी में बाघ के बाद अब शेर देखे जाने का दावा | lion record in video in vaishno devi bhairo ghati area | nation – News in Hindi

वैष्णो देवी मंदिर की भैरव घाटी में बाघ के बाद अब शेर देखे जाने का दावा

पहले भी किया जा चुका है बाघ देखे जाने का दावा. File pic

बुधवार को वैष्‍णो देवी मंदिर (Vaishno devi temple) की भैरव घाटी में शेर देखने का दावा किया गया है.

नई दिल्‍ली. कोविड 19 महामारी (Covid 19) के कारण देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. इस दौरान सभी बड़े मंदिर भी बंद है. इस बीच पिछले दिनों जम्‍मू कश्‍मीर के कटरा में स्थित मां वैष्‍णो देवी के मंदिर (Mata Vaishno devi Temple) के रास्ते में बाघ देखने का दावा किया गया था. ऐसा पहले कई बार हुआ है. लेकिन अब वैष्‍णो देवी मंदिर की भैरव घाटी (Bhairo Ghati) में शेर भी देखे जाने की बात सामने आई है.

वैष्णो देवी मंदिर के आसपास पहले कई बार बाघ देखे गए हैं लेकिन बुधवार को पहला मौका था जब यहां एक शेर को माता वैष्णो देवी के दरबार के पास भैरव घाटी में देखा गया. दावा किया गया है कि भैरव घाटी के एक दुकानदार ने अपने मोबाइल कैमरे से उस शेर का वीडियो भी बनाया है.

कटरा ब्लॉक के वन विभाग अधिकारी मनोहर कुमार आनंद का इस मामले में कहना है कि इस एरिया में शेर हो सकते हैं क्योकि ये नेचुरल वाइल्ड लाइफ सैंचुरी है. इसमें शेर हो सकते हैं. शेर का कोई क्षेत्र नहीं होता है. वह जंगल का राजा होता है, उसका क्षेत्र बड़ा होता है.

यह भी पढ़ें: विजय माल्‍या को ब्रिटिश हाईकोर्ट से कड़ा झटका, 28 दिन में भेजा जा सकता है भारत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 8:29 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button