head found at road side and body found in jungle in kullu kasol hpvk | kullu – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/dead-body.jpg)
![कसोल घाटी में सड़क पर मिला युवक का कटा हुआ सिर, जगंल से धड़, सनसनी कसोल घाटी में सड़क पर मिला युवक का कटा हुआ सिर, जगंल से धड़, सनसनी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/dead-body.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
कुल्लू के कसोल में मिली युवक की लाश. (प्रतीकात्मक फोटो)
एसपी ने बताया कि व्यक्ति के गर्दन में शार्प कट के निशान हैं. ऐसे में अभी जब तक जांच नहीं होती कुछ भी नहीं कह सकते हैं. पुलिस मामले में गहनता के साथ जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, कुल्लू की धार्मिक और पर्यटन नगरी मणिकर्ण के कसोल के पास एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर (Head) सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है. बताया गया है कि धड़ जंगल में पड़ा हुआ था. पुलिस ने सड़क किनारे पड़े कटे हुए सिर को अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. फॉरेंसिक टीम भी मंडी से घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है, जो घटनास्थल पर हर पहलू की जांच करेगी.
यह बोले एसपी कुल्लू
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने कटा हुआ सिर अपने कब्जे में ले लिया है, सिर किसी युवा का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि धड़ भी जंगल में पुलिस ने बरामद कर लिया है, जो क्षत-विक्षत हालत में है. इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच करेगी.गर्दन में कट के निशान
एसपी ने बताया कि व्यक्ति के गर्दन में शार्प कट के निशान हैं. ऐसे में अभी जब तक जांच नहीं होती कुछ भी नहीं कह सकते हैं. पुलिस मामले में गहनता के साथ जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग के इलाके का युवक सउदी अरब में कोरोना पॉजिटिव, मांगी मदद
हिमाचल में 15 करोड़ की लागत से बन रहा 100 मीटर लंबा पुल गिरा
कर्नाटक से हिमाचलियों को लेकर ऊना पहुंची विशेष ट्रेन, क्वारंटीन सेंटर भेजे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कुल्लू से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 7:42 PM IST