आजमगढ़: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी से गुस्साए सपाई, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग|rage-on-sp-patron-mulayam-singh-yadav-for-making-indecent-remarks-submits-memorandum-to-sp-demanding-action-against-accused nodtg | azamgarh – News in Hindi


सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी से गुस्साए सपाई (फाइल फोटो)
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद साइबर सेल से जांच करायी जा रहा है. आरोपी ने अपने अकाउंट से पोस्ट को हटा दिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उनका आरोप है कि अतुल सिंह अमिलिया के नाम से सोशल मीडिया पर सपा संरक्षक के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं. मामले को संज्ञान में लेते ही एसपी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया वहीं मामले में को मीडिया सेल को जांच के लिए भेजने की बात कही. आपको बता दें आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी के गढ़ के रूप में जाना जाता है और खुद सपा मुखिया व मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा से सांसद हैं और यहां की 10 विधानसभा सीटों में से 5 सपा के कब्जे में विचार बसपा वह एक बीजेपी के कब्जे पर है.
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
इस दौरान पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री रहे हैं. देश के प्रतिष्ठित नेताओं में उनकी गिनती होती है. सभी दल के नेता उनको नेताजी के नाम से पुकारते हैं. न्याय क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनको जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बावजूद इसके ऐसे व्यक्ति के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी कर जनमानस में नफरत पैदा करना एक गंभीर अपराध है. इसलिए हम लोग आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की एसपी से मांग करते हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद साइबर सेल से जांच करायी जा रहा है. आरोपी ने अपने अकाउंट से पोस्ट को हटा दिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.ये भी पढ़ें: COVID-19: हाथरस जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, क्वारंटाइन किए मरीज बेफिक्र होकर घूम रहे बाहर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आजमगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 7:45 PM IST