देश दुनिया

कांग्रेस ने कसा निर्मला सीतारमण पर तंज, कहा- खोदा पहाड़, निकला जुमला | Randeep Singh Surjewala tweet on Nirmala Sitaraman Khoda Pahad Nikla Jumla | nation – News in Hindi

कांग्रेस ने कसा निर्मला सीतारमण पर तंज, कहा- 'खोदा पहाड़, निकला जुमला'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया, ‘निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन की घोषणाओं का अर्थ-खोदा पहाड़, निकला जुमला.’

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की ओर से आर्थिक पैकेज से जुड़ी दूसरे दिन की घोषणाओं को लेकर आरोप लगाया कि कोई राहत नहीं दी गई. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया, ‘निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन की घोषणाओं का अर्थ-खोदा पहाड़, निकला जुमला.’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रवासी मजदूरों एवं कुछ अन्य वर्गों के लिए राहत की घोषणाएं कीं और कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की दूसरी किस्त में प्रवासी मजदूरों, फेरी वालों और छोटे किसानों को लाभ मिलेगा. आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की दूसरी किस्त की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों के पास कोई भी राशन कार्ड नहीं है, उन्हें 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति और एक किलो चना प्रति परिवार दो महीने तक मुफ्त मिलेगा.

किसानों की मदद का ऐलान
वित्त मंत्री ने किसानों की मदद का ऐलान करते हुए कहा कि 2.5 करोड़ किसानों को रियायती दर पर 2 लाख करोड़ रुपए का ऋण दिया जाएगा. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. किसानों के साथ इसके तहत मछुआरों और पशुपालकों को भी इसका फायदा मिलेगा.

वित्त मंत्री की घोषणा की खास बातें…

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड की मंजूरी की घोषणा की गई है. इस नए कार्ड की लिमिट 25 हजार करोड़ रुपये होगी.

– कृषि ऋण के लिए ब्याज पर सहायता और त्वरित भुगतान के लिए निर्धारत अवधि को 1 मार्च 2020 से बढ़ाकर 31 मई 2020 किया जा रहा है.

– मार्च 1 से 30 अप्रैल के बीच 86 हज़ार 600 करोड़ रुपये के 63 लाख लोन जारी किए गए.

– स्ट्रीट वेंडर्स केंद्र सरकार 10,000 रुपये का वर्किंग कैपिटल (Working Capital for Street Vendors) मुहैया कराएगी.

ये भी पढ़ेंः-
50 लाख रेहड़ी वालों को सरकार का तोहफा, नई स्कीम के तहत देगी 5 हजार करोड़ रुपये

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 6:43 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button