देश दुनिया

मिसालः कपल ने सिंपल तरीके से की शादी और बचे हुए पैसे का एक हिस्सा मुख्यमंत्री कोष में दान किया | Covid-19 Odisha Couple married simply donated part remaining money Chief Minister Fund | nation – News in Hindi

मिसालः कपल ने सिंपल तरीके से की शादी और बचे हुए पैसे का एक हिस्सा मुख्यमंत्री कोष में दान किया

लॉकडाउन की वजह से कपल धूमधाम से शादी नहीं कर पाया.

एक जोड़े ने सादे समारोह में शादी की और इसके आयोजन के लिए रखे हुए धन का एक हिस्सा कोविड-19 (Covid-19) से निपटने में राज्य की सहायता के लिए दान कर दिया.

केंद्रपाड़ा. ओडिशा (Odisha) के जगतसिंहपुर जिले में एक जोड़े ने सादे समारोह में शादी की और इसके आयोजन के लिए रखे हुए धन का एक हिस्सा कोविड-19 (Covid-19) से निपटने में राज्य की सहायता के लिए दान कर दिया. दूल्हा ज्योति रंजन स्वैन ने कहा कि दोनों परिवारों ने शादी के लिए व्यापक योजना बनाई थी. लेकिन जोड़े ने सादे ढंग से शादी करने का फैसला किया और मुख्यमंत्री राहत कोष में 10,000 रुपये का दान दिया.

जिले के इरासामा प्रखंड के रहने वाले स्वैन ने कहा, ‘हमने पहले एक भव्य समारोह की व्यवस्था की थी. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से योजना बाधित हो गई. इसलिए हमने शादी के लिए बचाए गए धन का एक हिस्सा महामारी से निपटने के लिए राज्य के कोष में दान करने का फैसला किया.’

73 मामलों की हुई पुष्टि
ओडिशा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 71 पृथक केंद्र में रह रहे थे. राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 611 तक पहुंच गई है. सूचना एवं जन संपर्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार गंजाम जिले में संक्रमण के 42 नए मामले, जाजपुर में 17, भद्रक में नौ, खुर्दा में तीन और सुंदरगढ़ में दो नए मामले सामने आए हैं.ये भी पढ़ेंः-

Delhi Weather: दिल्ली में मौसम पलटा, तेज अंधड़ के साथ गिरे ओले, नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 5:52 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button