देश दुनिया

Lockdown 4.0 में शुरू किए जा सकते हैं सार्वजनिक वाहन, निर्धारित मार्गों पर घरेलू उड़ानें भी होंगी चालू! | lockdown-4-mass-transport-resume-limited-scale-flights-start | nation – News in Hindi

Lockdown 4.0 में शुरू किए जा सकते हैं सार्वजनिक वाहन, निर्धारित मार्गों पर घरेलू उड़ानें भी होंगी चालू!

लॉकडाउन 4 में कुछ विशेष मार्गों पर विमान सेवा के शुरू होने की संभावना भी जताई जा रही है.

लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) में आर्थिक गतिविधियों के खुलने की संभावना है. विशेष रूप से इस दौरान सरकार अधिक क्षेत्रों में विनिर्माण और सीमित संख्या में घरेलू मार्गों पर उड़ानों को फिर से शुरू कर सकती है.

नई दिल्ली. 18 मई से शुरू होने वाले लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) में आर्थिक गतिविधियों के खुलने की संभावना है. विशेष रूप से इस दौरान सरकार अधिक क्षेत्रों में विनिर्माण और सीमित संख्या में घरेलू मार्गों पर उड़ानों को फिर से शुरू कर सकती है. हालांकि ऐसे संकेत हैं कि कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों को देखते हुए बनाए गए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

33% स्टाफ के साथ निजी कार्यालयों को खोलने की इजाजत देने के बावजूद रेड जोन में सार्वजनिक परिवहन पर लागू पूर्ण प्रतिबंध के कारण निजी और सरकारी कर्मचारियों को भी असुविधा हो रही है.  ऐसा माना जा रहा है कि इस असुविधा को देखते हुए नए लॉकडाउन में कुछ सेवाओं को खोला जा सकता है.

लॉकडाउन के चौथे फेज को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया पर प्रकाशित एक खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कोविड-19 (COVID-19) के पॉजिटिव मामलों के आधार पर जिलों की कलर कोडिंग और कंटेनमेंट जोन की घोषणा जारी रहेगी. सूत्रों के मुताबिक देशभर में रेड और ऑरेंज जोन के नॉन-कंटेनमेंट इलाकों में आर्थिक गतिविधियों, कार्यस्थलों, कारखानों में ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. रेड जोन में गैर-जरूरी सामान पहुंचाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों (E-commerce companies) को अनुमति दी जा सकती है.

गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का इंतजारलॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देशों में उन गतिविधियों की सूची सामने आ सकती है, जिन्हें रेड/ऑरेंज जोन में वर्जित किया गया है. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, किसी भी स्थिति में मूल रूप से जब तक कि गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देशों द्वारा रेड और ऑरेंज जोन में स्पष्ट रूप से बांटा नहीं जाता है, तब तक कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों में सभी गतिविधियां फिर से शुरू हो की जा सकती है.”

कुछ मार्गों पर शुरू होगी विमान सेवा
लॉकडाउन 4 में कुछ विशेष मार्गों पर विमान सेवा के शुरू होने की संभावना भी जताई जा रही है. हालांकि ये उड़ाने सिर्फ घरेलू होंगी. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर फिलहाल किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है. दिल्ली-मुंबई उन मार्गों में शामिल होंगे जिन पर उड़ानें फिर से शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः-

Lockdown: श्रमिक स्पेशल ट्रेन अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से होंगी रवाना

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 5:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button