आत्मनिर्भर भारत: प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में अनाज देगी मोदी सरकार, ऐसे मिलेगा लाभ | business – News in Hindi
प्रवासी मजदूरों को 2 महीने के मुफ्त राशन देगी सरकार
देशभर में 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में अनाज मुहैया कराया जाएगा. वित्त मंत्री ने इकोनॉमिक पैकेज के तहत दूसरे दिन के ऐलान में इसकी जानकारी दी.
Free food grains supply to all migrants for the next 2 months. For non-card holders, they shall be given 5kg wheat/rice per person & 1 kg chana per family/month for 2 months. 8 crore migrants will benefit- Rs 3500 crores to be spent on this: FM pic.twitter.com/CNmYR5EwOX
— ANI (@ANI) May 14, 2020
यह भी पढ़ें: यात्रियों को प्राइवेट ट्रेन के लिए करना होगा इंतजार, चलती रहेगी स्पेशल ट्रेनें
राशन कार्ड नहीं तो भी मिलेगा अनाज
वित्त मंत्री ने बताया कि सभी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में अनाज मुहैया कराया जाएगा. इसमें वो मजदूर भी शामिल हो सकेंगे जिनके पास राशन कार्ड (Ration Card) नहीं है और वो नेशनल फूड सिक्योरिट एक्ट (NFSA) के तहज रजिस्टर्ड नहीं है. वित्त मंत्री ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अनाज और प्रति परिवार 1 किलोग्राम चना मुहैया कराया जाएगा. यह लगातार दो महीनों तक इन लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.
केंद्र सरकार के इस कदम से सीधे तौर पर कुल 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को लाभ मिल सकेगा. दो महीने में केंद्र सरकार इस पर कुल 350 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस पूरे खर्च का वजन केंद्र सरकार खुद करेगी.
यह भी पढ़ें: सरकार की इस स्कीम में पैसा लगाने पर मिलेगी 20 हजार मंथली पेंशन और 45 लाख रु!
सरकार ने बताया कि इस योजना को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश लागू करेंगे. राज्यों का काम होगा कि वो प्रवासी मजदूरों की पहचान करें और उन्हें इस योजना के तहत लाभ मुहैराएं.
बता दें कि इसके पहले केंद्र लॉकडाउन के ठीक बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को प्रति माह 5 किलोग्राम अनाज देने का ऐलान किया था. इस दौरान भी केंद्र सरकार ने प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज के साथ प्रति परिवार 1 किलोग्राम दाल भी 3 महीनों के लिए मुहैया कराने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: सरकार की इस स्कीम में पैसा लगाने पर मिलेगी 20 हजार मंथली पेंशन और 45 लाख रु!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 4:52 PM IST