देश दुनिया

COVID-19: हाथरस जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, क्वारंटाइन किए मरीज बेफिक्र होकर घूम रहे बाहर covid-19 Quarantined patients roaming outside the district hospital in Hathras uttar pradesh nodtg | hathras – News in Hindi

COVID-19: हाथरस जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, क्वारंटाइन किए मरीज बेफिक्र होकर घूम रहे बाहर

हाथरस जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आईवी सिंह (फाइल फोटो)

जब न्यूज़ 18 को इसकी जानकारी मिली कि क्वारंटाइन किये गये लोग बेरोक-टोक अस्पताल परिसर के बाहर घूम रहे हैं, तो फौरन टीम मौके पर पहुंची. हमें देखकर वो आनन-फानन में अस्पताल के अंदर भागने लगे

हाथरस. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस जिला अस्पताल (Hatras District Hospital) में स्वास्थ्य कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन (Quarantine) किये गये कुछ लोग अस्पताल परिसर के बाहर घूमते नजर आए. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि ये लोग कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) निकले तो अस्पताल आने वाले कितने लोग इनके संपर्क में आकर संक्रमित हो सकते हैं. इस लापरवाही पर जिला अस्पताल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जब चिकित्सा अधीक्षक से इस संबंध में बात की गई तो वो इससे पल्ला झाड़ते नजर आए.

दरअसल यहां के जिला अस्पताल में कुछ लोगों के सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन किया गया है. जब तक इनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता कि ये लोग संक्रमित हैं या नहीं. जब न्यूज़ 18 को इसकी जानकारी मिली कि क्वारंटाइन किये गये लोग बेरोक-टोक अस्पताल परिसर के बाहर घूम रहे हैं, तो फौरन टीम मौके पर पहुंची. हमें देखकर वो आनन-फानन में अस्पताल के अंदर भागने लगे.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने झाड़ा पल्ला
इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आईवी सिंह को अवगत कराया गया तो उन्होंने तर्क दिया कि जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किये गये लोग अपना सामान लेने के लिये घूम सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 43 के आइसोलेशन वार्ड में एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग और उनकी पत्नी हैं. वो महिला बाहर बाहर घूम सकती हैं क्योंकि वो अपने पति की सेवा के लिए यहां हैं. सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल कोई जेल नहीं, जो कोई यहां-वहां घूम नहीं सकता. साथ ही ये भी दलील दी कि यहां लोगों पर नजर रखने के लिये हर कमरे में कैमरा नहीं लगाया जा सकता.वजह चाहे जो हो लेकिन क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों का यूं बेफिक्र होकर बाहर घूमना जिला अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. क्योंकि अगर इनमें से किसी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो ये अन्य लोगों के लिये खतरा है और महामारी का संक्रमण उन तक भी फैल सकता है.

ये भी पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती: अब सफल अभ्यर्थियों में शुरू नई जंग, ऐसे तय होगा गुणांक

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए हाथरस से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 3:28 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button