देश दुनिया

गौतमबुद्ध नगर में दमकल विभाग की गाड़ियों से किया जा रहा है सैनिटाइजेशन – Gautambudhdha Nagar sanitize is being done by firearm department vehicles | delhi-ncr – News in Hindi

गौतमबुद्ध नगर में दमकल विभाग की गाड़ियों से किया जा रहा है सैनिटाइजेशन

बुधवार तक करीब 1,550 जगहों पर अग्निशमन वाहनों से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका था. (प्रतीकात्मक चित्र)

गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. दमकल विभाग की गाड़ियां जनपद के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं.

गौतमबुद्ध नगर. गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शहर में सैनिटाइजेशन (Sanitization) का काम तेज कर दिया है. दमकल विभाग की गाड़ियां जनपद के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं. इसके तहत बुधवार तक करीब 1,550 जगहों पर अग्निशमन वाहनों ने सैनिटाइजेशन का कार्य किया.

बुधवार को 29 जगहों को किया गया सैनिटाइज
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर दमकल विभाग सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि 13 मई को जनपद में 29 जगहों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से ग्रेटर नोएडा गौर सिटी के वन एवेन्यू, 2 एवेन्यू, 3 एवेन्यू, 4 एवेन्यू, 5 एवेन्य, 6 एवेन्यू और गौर सिटी-1, सेक्टर चार में सैनिटाइजेशन किया गया.

सोसायटियों, बाजारों, बैंक समेत 1550 प्रतिष्ठान किए जा चुके हैं सैनिटाइजअरुण कुमार सिंह के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी दमकल विभाग द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. सीएफओ ने बताया कि अब तक 1,550 सोसायटियों, बाजारों, बैंक तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों को दमकल पुलिस ने सैनिटाइज किया है.

बुधवार को गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए. इसके बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 236 हो गई. अब तक 143 मरीज ठीक चुके हैं तो 90 मरीजों का जिले के कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

जिला निगरानी अधिकारी ने कही ये बात
गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डाक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को 167 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 6 मरीज कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इन 6 संक्रमित लोगों में से एक डॉक्टर हैं, जो बुलंदशहर में पदस्थ हैं. उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें – 

COVID-19 Bihar Update: 65 नए मामले सामने आए, कुल केस बढ़कर 944 हुए

दिल्ली में 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी COVID-19 से संक्रमित: सत्येंद्र जैन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 3:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button