Uncategorized

नरेंद्र मोदी जी की संकट की घड़ी में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में जनकल्याण सर्वांगीण विकास हेतु छत्तीसगढ़ को 2,743 करोड़ रुपए को मिला-इकराम

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कवर्धा

 

“पीएम सम्माननीय नरेंद्र मोदी जी की संकट की घड़ी में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में जनकल्याण सर्वांगीण विकास हेतु छत्तीसगढ़ को 2,743 करोड़ रुपए को मिला हर्ष”:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला साययोजक इकराम ने पीएम सम्माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोग लाॅकडाउन संकट घड़ी में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में छत्तीसगढ़ को 2,743 करोड़ रूपए की मदद से हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है, संकट की घड़ी जनकल्याण सर्वागीण विकास हेतु बड़ी मदद स्वागतेय है,भारत के प्रधानमंत्री सम्माननीय नरेंद्र मोदी जी ने लाॅकडाउन के कष्ट में देश व प्रदेशों की जनता को बहुत बड़ी राहत दी है, अब इस राशि को राज्य सरकार पूर्ण ईमानदारी से विभिन्न मदों में कैसे खर्च करेगी वह उस पर निर्भर करता है,पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भारत की आत्मनिर्भर की मजबूती पर प्रकाश डाला है,यह अत्यंत ही भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी की ऊंचाईयों पर लाने संकल्प को दोहराया है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला सयोजक इकराम खान ने आगे कहा कि गरीब, सर्वहारा, समाज के विभिन्न वर्गो, अन्न योजना, जनधन योजना, समाजिक सहायता,उज्जवला योजना आदि के लिए जारी 2,743 करोड़ की राशि से आत्मनिर्भर राज्य की कल्पना को साकार किया जा सकता है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button