रविशंकर कैवर्त
जिला – गौरेला पेन्ड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
पेड़ पर चढ़ कर तेंदूपत्ता तोड़ रही महिला पर भालू ने किया हमला… घटनास्थल पर ही हो गई महिला की मौत
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। सभी जीव जन्तुओं के लिए, मृत्यु एक कड़वा सच है, जो समय आने पर किसी भी प्राणी की कहीं भी हो सकती है, मौत कभी भी कहीं भी और किसी भी रूप में आ सकती है। पेंड्रा क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला कि जब एक महिला पेड़ पर चढ़ कर
तेंदूपत्ता तोड़ रही थी, तभी महिला पर भालू ने हमला कर दिया और अंततः महिला को मौत के घाट उतार दिया।
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम झिरना की रहने वाली महिला तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई हुई थी और यहां तेंदू के एक पेड़ पर चढ़कर वह पत्ते तोड़ रही थी तभी एक भालू आया और महिला पर झपट कर हमला कर दिया। जिससे महिला पेड़ से गिर गई और भालू ने उसे बुरी तरह काट कर मौत के घाट उतार दिया । मृतका का नाम भिनसरिया बाई बताया जा रहा है। भालू के जानलेवा हमले से झिरना गाँव सहित आस-पास के गाँवों में भी दहशत का माहौल है। वन अधिकारी मौके पर पहुँच कर जाँच कर रहे है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100