देश दुनिया

Coronavirus: इन 8 राज्यों में 3 दिन में नहीं मिला कोरोना का एक भी केस, रिकवरी रेट 30% | Coronavirus 8 states union territory recorded no new covid 19 case in 3 days | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 78 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं. वहीं, 8 राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पिछले 3 दिन में कोरोना का कोई केस नहीं आया है. सिक्किम, नगालैंड, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम में कोरोना वायरस के कोई एक्टिव मामले नहीं हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब तक अबतक 78 हजार 03 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 26235 लोग ठीक भी हुए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,722 नए मामले मिले हैं और 134 लोगों की जान गई है. राहत की बात ये है कि 24 घंटे में 1894 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं.

मौत की दर अभी 3.3 प्रतिशत
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण (MoHFW) के मुताबिक, पिछले 3 दिन में कोरोना वायरस का डबलिंग रेट 12 दिन रहा है. भारत में रिकवरी रेट 30 परसेंट से ज्‍यादा हो गई है. हालांकि, मौत की दर अभी 3.3 प्रतिशत पर बनी हुई है.

covid 14

10 बड़े राज्य जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

10 बड़े राज्य जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 25922 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 9267 मामले हैं. तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में 9227, राजधानी दिल्ली में 7998 मामले, राज्यस्थान में 4328 मामले, मध्य प्रदेश में 4173, उत्तर प्रदेश में 3729, आंध्र प्रदेश में 2137, तेलंगाना में 1367 और बिहार में 940 मामले हैं.

किस राज्य में अब तक कितनी मौतें?
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 26 हजार के करीब पहुंच गई है. मरने वालों की तादाद भी 975 तक जा पहुंची है. गुजरात में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 9 हजार 267 तक जा पहुंचा है, जबकि मरने वालों की संख्या 566 है.

इसके अलावा कोरोना से अब तक मध्य प्रदेश में 232, दिल्ली में 106, तमिलनाडु में 64, तेलंगाना में 34, आंध्र प्रदेश में 47, कर्नाटक में 33, उत्तर प्रदेश में 83, पंजाब में 32, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 121, जम्मू-कश्मीर में 11, हरियाणा में 11, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 7, ओडिशा में 3, असम में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, मेघालय में 1 मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:- WHO की चेतावनी- तैयार रहिए, हो सकता है कोरोना संक्रमण कभी ख़त्म ही न हो

देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामले हुए 78,000 के पार , एक दिन में आए 3722 मामले

 



Source link

Related Articles

Back to top button