Uncategorized
शहीद जवानों को निगम कार्यलय में की गई श्रद्धांजलि अर्पित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। नगर निगम कार्यलय के प्रार्थना स्थल पर महापौर श्रीमति चन्द्रिका चन्द्राकार आयुक्त लोकेश्वर साहू, सभापति राज कुमार नारायण, एमआईसी दिनेश देवांगन, शिवेंद्र परिहार, गायत्री साहू, पार्षद राजेश शर्मा, अलका बाघमार, भास्कर कुंडले, भोला महोविया,सविता साहू,ममता देवांगन,दर्शन किंगरानी,सुरेंद्र बजाज,समेत निगम ईई अशोक कुमार दत्ता, आर एस आजवानी,एआर रंहड़ाले, मनोहर साहू,राजकमल बोरकर समेत अन्य अधिकारी,कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीदों के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।