SBI ने ग्राहकों को भेजे संदेश, नहीं मानें तो हो सकते हैं कंगाल- sbi alerts customes towards online atm and banking fraud | business – News in Hindi

SBI ने ग्राहकों को भेजे अपने संदेश में लिखा-
प्रिय ग्राहक,
यह हमारा कर्तव्य है कि हम आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाएं. यहां बांकिंग से जुड़ी कुछ सावधानियां बताई गई हैं जिनका आपको सख्ती से पालन करना चाहिए.>> यह आवश्यक हैं कि आप मानक नियमों का पालन करें और किसी अनजान व्यक्ति से अपना पर्सनल एवं बैंकिंग विवरण साझा न करें. ये भी पढ़ें- इस वजह से ट्रेन में नहीं कर पाए सफर तो मिलेगा इतना रिफंड, जान लें नया नियम
आपका कभी नुकसान ना हो और आपके साथ कोई घोटाला ना हो, इसी को ध्यान मे रखते हुए आपके लिए हमारा एक सन्देश | pic.twitter.com/COdidRAqe8
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 13, 2020
>> किसी भी अनौपचारिक लिंक पर क्लिक न करें जो ईएमआई (EMI), डीबीटी (DBT), प्रधानमंत्री केयर फंड या किसी अन्य केयर फंड के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) या बैंक विवरण मांगता है.
>> फर्जी योजनाओं से सावधान रहें, जो एसएमएस, ई-मेल, पत्र, फोन कॉल या विज्ञापन के माध्यम से लॉटरी, नकद पुरस्कार या नौकरी के अवसर प्रदान करने का दावा करते हैं.
>> समय-समय पर बैंक से संबंधित अपना पासवर्ड बदलते रहें.
>> कृपया ध्यान रखें कि एसबीआई के प्रतिनिधि कभी भी अपने ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड, उच्च सुरक्षा पासवर्ड या ओटीपी के लिए न तो ईमेल/एसएमएस भेजते हैं और ना ही कॉल करते हैं.
>> एसबीआई से संबंधित संपर्क नबंर और अन्य विवरण के लिए केवल एसबीआई की वेबसाइट का ही उपयोग करें. इस संबंध में इंटरनेट खोज परिणामों पर उपलब्ध जानकारी पर भरोसा न करें.
>> धोखेबाजाों के बारे में स्थानीय पुलिस के अधिकारी को तुरंत रिपोर्ट करें और अपनी निकटतम एसबीआई शाखा को इसकी सूचना दें.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी स्कीम में लगाएं पैसा, ज्वाइंट अकाउंट में मिलता है दोगुना फायदा
अब FD से हर महीने कमा सकते हैं मोटी इनकम, जानिए क्या है ये खास तरीका?