Uncategorized
महापुरूषों का हो रहा अपमान
नेहरू भवन के जीर्णोद्धार की मांग
भिलाई। नेहरू रोड सुपेला बाजार में स्थित नेहरू भवन का जीर्णोद्धार एवं नेहरू प्रतिमा में माल्यार्पण करने बाबत् एल्यूमिनियम सीढ़ी लगाने की मांग की गई है। जिस प्रकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक पावर हाऊस चौक, अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर नगर पालिक निगम भिलाई में की गई है। नेहरू भवन महापुरूष के नाम से बना है। वहीं से ही भिलाई इस्पात संयंत्र की आधारशीला रखते हुए रायपुर संभाग की जनता को संबोधित किए थे। भवन के पश्चिम और उत्तर की बाउण्ड्रीवाल गिर गई है। जिससे गंदगी व्याप्त है और सफाई कर्मचारी कचरा ट्राली व रिक्शा रखते है। यह भवन की गरिमा के विपरित है और महापुरूष का अपमान हो रहा है। जिस पर अविलम्ब कार्रवाई की मांग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन गुप्ता ने की है।