पिता-बेटी ने अपने फ्लैट और अपार्टमेंट को बनाया कोरोना-प्रूफ, भारत सरकार को भी भेजा आइडिया – Father and daughter made their flat and apartment corona proof also sent idea to Government of India | patna – News in Hindi
योगेश और उनकी बेटी आकांक्षा अपने अपार्टमेंट और फ्लैट को वायरस से बचाने में लगे हुए हैं. (चित्र में प्रदर्शित है सब्जियों को सेनेटाइज करने की मशीन)
योगेश कुमार, आकांक्षा ने मिलकर पटना (Patna) स्थित अपने पूरे घर और अपार्टमेंट को कोविड-19 (COVID-19) से बचाने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद से कई उपाय किए हैं. इस घर की चर्चा आस-पड़ोस से लेकर अब पटना शहर भर में भी हो रही है.
सबसे पहले अपार्टमेंट के नीचे ही हाथ धोने के लिए नल लगाई गई है. यह नल टेक्नोलॉजी की मदद से इस तरह से बनाई गई है कि इसे खोलने के लिए छूने कि जरुरत नहीं पड़ती और ये सेंसर से खुद ब खुद खुल जाता है और बंद भी हो जाता है.
सेनेटाइज मशीन
घर में साग-सब्जी से भी कोरोना के फैलने का खतरा है. इसलिए दूसरी जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बचाव का तारिका आपको जो यहां देखने को मिलेगा वह है एक सेनेटाइजेशन टैंक, जिसमें सब्जी लाने वाला व्यक्ति सारी सब्जियों को डाल सकता है और वो सेनेटाइज हो जाएंगी. ये टैंक 20 लीटर के एक टैंक को बनाया गया है और उसमें पानी, फीटकरी, नमक, सिरका डाल कर सब्जियों को सेनेटाइज किया जाता है.तापमान सेंसर
बाहर से आकर फ्लैट में इंट्री करने से पहले तापमान नापने के लिए भी एक मशीन लगाई गई है. जुगाड़ से इसे भी ऐसा बनाया गया है कि अगर आपका टेम्परेचर नार्मल से ज्यादा है तो यह मशीन आवाज करने लगेगा. यानी इस घर के अंदर कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं आ सकता जिसे कोरोना का खतरा हो.
पिता और बेटी का ये है कमाल
योगेश कुमार हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और कोच रह चुके हैं. योगेश कुमार को बचपन से ही टेक्नोलॉजी का बहुत शौक रहा है, इसलिए हमेशा ही तकनीकी उपकरणों को बनाने का प्रयोग करते रहे हैं. योगेश कुमार बिहार सरकार के एकाउंट विभाग में पदस्थ हैं. योगेश का कहना है कि, अभी हम सब घरों में हैं तो मैंने अपनी बेटी आकांक्षा के साथ मिलकर पूरे घर को कोविड-19 प्रूफ बनाने की कोशिश की है. आकांक्षा इलेक्ट्रानिक्स में बीटेक हैं. इस तरह से बाप-बेटी दोनों ने मिलकर अपने घर को सुरक्षित कर लिया है.
भारत सरकार को भेजा गया आइडिया
योगेश और अकांक्षा के सारे डिवाइस सेंसर टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं. उनके डिवाइस से लोगों को भी फायदा मिले इसलिए योगेश ने इसकी डिटेल भारत सरकार को भी भेजी है. योगेश चाहते हैं कि घर-घर के लोग अपर इस साधारण टेक्नोलॉजी का इस्तमाल करें ताकि हम कोविड-19 जैसे वायरस को मात दे सकें.
ये भी पढ़ें –
COVID-19 Bihar Update: 65 नए मामले सामने आए, कुल केस बढ़कर 944 हुए
दिल्ली में 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी COVID-19 से संक्रमित: सत्येंद्र जैन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 8:18 AM IST