Covid-19: ICMR ने रैपिड एंटीबॉडीज टेस्ट किट को लेकर जारी की गाइडलाइन | Covid 19- ICMR released guidelines regarding rapid antibodies test kit | nation – News in Hindi


COVID-19 टेस्ट किट
Covid-19: ICMR ने रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के मैन्यूफैक्चरों की एक लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट में वो दो चीनी कंपनियां भी शामिल हैं जिनके लाइसेंस CDSCO ने रद्द कर दिए थे.
बुधवार को जारी निर्देश में ICMR ने कहा कि ये टेस्ट रक्त/सीरम/प्लाज्मा सैम्पलों पर किए जा सकते हैं जिनके परिणाम 30 मिनट में मिल जाते हैं और परीक्षण संक्रमण के 7-10 दिन में पॉजिटिव आते हैं.
कई दवाओं पर भी चल रहा ट्राइल
गौरतलब है कि भारत में कोरोना की हर संभावित दवाओं की एक लिस्ट तैयार की गई है. इसमें दुनियाभर में दवाओं पर चल रहे ट्रायल्स पर फोकस रखा गया है. पहले से मौजूद दवाओं को कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए दुनिया में कई जगह ट्रायल चल रहे हैं. ऐसी ही एक अमेरिकी दवा रेमेडिसिविर को कोरोना की दवा के रूप में मान्यता भी तकरीबन मिल गई है. इस हफ्ते भारत में कोरोना वायरस की दवा तलाशने के क्रम में Tocilizumab के मल्टीसेंटर क्लीनिकल ट्रायल्स की शुरुआत भी की गई है. इस दवा को ट्रायल के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की तरफ हरी झंडी दी जा चुकी है.देश में संक्रमितों की संख्या 74000 के पार
देश में कोरोना वायरस (Covid-19) का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना के 74281 केस आ चुके हैं. इनमें से 47480 एक्टिव केस हैं. इस महामारी से अब तक 2415 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 24385 मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 1500 नये मरीज सामने आए हैं. वहीं, मुंबई में 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 40 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें : 24 घंटे में मुंबई में 40 कोरोना मरीजों की मौत, जानें आपके राज्य का हाल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 7:59 AM IST