आल युनियनंस बीएसएनएल ने हड़ताल को सफल बनाने किया आव्हान
बीएसएनएल कर्मियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भिलाई। आल युनियनंस एंड एसोसियेशसंस आफ बीएसएनएल के केन्द्रीय नेतृत्व ने देश व्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। दूरसंचार कार्यालय के मुख्य व्दार पर सभी कर्मी भोजनवकाश में एकत्रित होकर सर्वप्रथम पुलवामा घटना में शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रध्दांजलि दी गयी उसके पश्चात 18, 19,एवं 20 फरवरी के हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया है !
सभा को संबोधित करते हुए संयोजंक आर.एस.भट्ट ने कहा कि 4जी लायसेंस , वेजारिविजन एवं अन्य मांगो के लेकर 18 फरवरी से तीन दिवसीय हड़ताल का नोटिस सरकार को पूर्व में ही दिया जा चूका था! बीएसएनएल को बंद करने का समाचार आग में घी डालने काम सरकार ने किया है! आखिर सरकार का असली चेहरा सामने आ ही गया है ! बीएसएनएल कर्मचारियों ने अपने प्रत्येक संघर्षों में इस बात का खुलासा किया है कि सरकार का गुप्त एजेंडा बीएसएनएल को बेचने का है ! रिलायंस कंपनी पुरे देश के दूरसंचार क्षेत्र में एकाधिकार स्थापित करना चाहता है ! बीएसएनएल की मौजूदगी के कारण निजी कंपनियों को मनमाने दाम पर मोबाईल सेवा का बेचने का अवसर नहीं मिल रहा है! सरकार का यह निर्णय निश्चित रूप से निजी कंपनियों को फायदा पहुँचाने वाला होगा जिसका खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ेगा !