देश दुनिया

Accident with laborers in madhya pradesh guna and uttar pradesh muzzafarnagar |मप्र और यूपी में दो सड़क हादसे: 14 प्रवासी मजदूरों की मौत, कई घायल | nation – News in Hindi

मप्र और यूपी में दो सड़क हादसे: 14 प्रवासी मजदूरों की मौत, कई घायल

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जारी है.

दो राज्यों- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुए 2 बड़े हादसों में 14 मजदूरों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए.

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बीच मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला जारी है. बुधवार रात दो राज्यों में हुए 2 बड़े हादसों में 14 मजदरों की जान चली गई. पहला हादसा यूपी के मुजफ्फरनगर में हुआ. यहां पंजाब से बिहार के लिए पैदल जा रहे 8 मजदूरों को बस ने कुचल दिया. इसमें 6 मजदूरों की जान चली गई. वहीं दूसरे हादसे में मप्र के गुना में एक बस और ट्रक के एक्सीडेंट में 8 मजदूरों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  के गुना (Guna) में एक रोड एक्सीडेंट में 8 मजदूरों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए. वह सभी महाराष्ट्र (Maharashtra) से उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) आ रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई.

यूपी में 6 की मौत
वहीं उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) स्थित मुजफ्फरनगर (Muzzafarnagar) में बिहार निवासी  मजदूर पंजाब (Punjab )लौट रहे थे. ये सभी पैदल थे. जिला स्थित घलौली चेकपोस्ट से आगे रोहाना टोल प्लाजा के पास उनके साथ हादसा और 6 मजूदरों की मौत हो गई. बताया गाय कि मारे गए सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज निवासी थे.  हादसे में मरने वालों की शिनाख्त हरक सिंह (51), उनका बेटा विकास (22), गुड्डु (18), वसुदेव (22), हरीश (28) और विरेंद्र (28) के तौर पर हुई है. पुलिस उनके परिवार वालों से भी संपर्क करने की कोशिश में है. वहीं 40 लोग घायल हो गए हैं.इससे पहले बिहार के गोपालगंज में दिल्ली से कटिहार और बंगाल जा रहे दो मजदूरों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद एनएच 28 (NH-28) अफरातफरी मच गयी. मृतक दोनों मजदूर दिल्ली (Delhi) से अपने साथियों के साथ घर वापस लौट रहे थे. यहां गोपालगंज जिला प्रशासन द्वारा सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराने के बाद उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया और फिर दूसरे ट्रक से जाने की अनुमति दे दी गयी.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 7:15 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button