COVID-19 Bihar Update: 65 नए मामले सामने आए, कुल केस बढ़कर 944 हुए – COVID-19 Bihar Update 65 new cases were reported total cases increased to 944 | patna – News in Hindi
प्रदेश में अब तक हो चुकी है 7 मरीजों की मौत
उन्होंने बताया कि इन सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 7 मरीजों (पटना में दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली एवं सीतामढ़ी जिले में एक—एक मरीज) की मौत हो चुकी है. बिहार के सभी 38 जिले अब कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. बिहार में अब तक 39,149 नमूनों की जांच की चुकी है और अब तक 386 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
मुंगेर में सामने आए सर्वाधिक 117 मामलेबिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 117 मामले मुंगेर में सामने आए हैं. इसके पटना में 89, रोहतास में 75, नालंदा में 63, बक्सर में 59, बेगूसराय में 43, सिवान में 38, कैमूर में 33, भागलपुर में 32, मधुबनी में 31, खगड़िया में 30, भोजपुर में 28, पश्चिम चंपारण में 27, नवादा और गोपालगंज में 24-24, जहानाबाद में 21, दरभंगा में 18, औरंगाबाद में 16, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में 15-15, कटिहार और अरवल में 12-12, समस्तीपुर और बांका में 11-11, सहरसा, सारण और शेखपुरा में 10-10, मधेपुरा और किशनगंज में 9-9, गया और सुपौल में 8-8, सीतामढ़ी में 7, लखीसराय में 6, अररिया, वैशाली और पूर्णिया में 4-4, शिवहर में 3 तथा जमुई में एक मामला प्रकाश में आया है.
ये भी पढ़ें –
सिख दंगा मामला: सज्जन कुमार की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई
शादी की सालगिरह की बधाई देना भूल गया पति तो पत्नी ने लगा ली फांसी