देश दुनिया

लॉकडाउन का उल्लंघन कर मना रहे थे जन्मदिन, बीजेपी वॉर्ड अध्यक्ष समेत 8 लोग गिरफ्तार | Vadodara BJP ward president among eight arrested for birthday bash amid lockdown | nation – News in Hindi

लॉकडाउन का उल्लंघन कर मना रहे थे जन्मदिन, बीजेपी वॉर्ड अध्यक्ष समेत 8 लोग गिरफ्तार

गुजरात में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की संख्या 8,904 है.

घटना मंगलवार शाम की है. गिरफ्तार हुए लोग वॉर्ड 7 के बीजेपी अध्यक्ष अनिल परमार का जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. गुजरात (Gujarat) में कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमित मामलों की संख्या 8,904 है.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) के वॉर्ड अध्यक्ष समेत सात अन्य लोगों को बुधवार को लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों को भंग करके जन्मदिन का जश्न मनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना मंगलवार शाम की है. गिरफ्तार हुए लोग वॉर्ड 7 के बीजेपी अध्यक्ष अनिल परमार का जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे.

इन धाराओं के तहत किया गया गिरफ्तार
परमार के अलावा इन लोगों की पहचान मनीष परमार, नकुल परमार, दक्षेष परमार, मेहुल सोलंकी, चंद्रकांत भ्रांबरे, राकेश परमार और धवल परमार के तौर पर हुई है. इन सभी को आइपीसी की धारा 269 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने की संभावना में लापरवाही बरतने अधिनियम), 270 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने की संभावना) और 188 (लोक सेवक द्वारा घोषित आदेश की अवज्ञा) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

गुजरात में 9 हजार के करीब केसबता दें गुजरात में अब तक कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 8,904 मामले आ चुके हैं और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 537 हो गई है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के 466 और मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है. इसी के साथ राज्य में इस महामारी के 3,246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यह मरीजों के स्वस्थ होने के मोर्चे पर तेज वृद्धि है. उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को छुट्टी दी गयी है उनमें 15 महीने के जुड़वां बच्चे भी है जिन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था. ये बच्चे अहमदाबाद के हैं.

अधिकारी के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के 267 नए मामले सामने आने के साथ ही अहमदाबाद में इस बीमारी के मामले बढ़कर 6,353 हो गए तथा 421 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिन 466 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी उनमें 392 अहमदाबाद से हैं. जयंती रवि ने कहा, ‘‘ अस्पतालों से स्वस्थ होकर छुट्टी पाने वाले मरीजों की दर अब 36.5 फीसद है जो बहुत अधिक वृद्धि है. …’’

गुजरात में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की संख्या 8,904 है. अब तक संक्रमण से 537 मरीजों की जान जा चुकी है. इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके 3,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और 5,121 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 1,19,537 लोगों की कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की जा चुकी है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें :-

Xमहाराष्ट्र: CM उद्धव ने जिलों से कहा- कोरोना से लड़ाई में गोवा मॉडल फॉलो करें

इस राज्य में धीरे-धीरे हटाया जा सकता है कोरोना लॉकडाउन, सीएम ने दिए संकेत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 6:38 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button