ग्वालियर में Lockdown के दौरान दूध कारोबारी की हत्या, पुरानी रंजिश का था मामला|murder of Milk businessman during lockdown in Gwalior madhya pradesh nodtg | gwalior – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Murder-Final-1.jpeg)
![ग्वालियर में Lockdown के दौरान दूध कारोबारी की हत्या, पुरानी रंजिश का था मामला ग्वालियर में Lockdown के दौरान दूध कारोबारी की हत्या, पुरानी रंजिश का था मामला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/Murder-Final-1.jpeg?impolicy=website&width=459&height=306)
ग्वालियर में Lockdown के दौरान दूध कारोबारी की हत्या (फाइल फोटो)
मुरार पुलिस (Police) ने दो लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उधर हत्या (Murder) की वारदात के बाद से झारेना और गिरगांव में तनाव का माहौल है. लिहाजा इन गावों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पहले रैकी की फिर गोली मारी गोली
महाराजपुरा थाना के झरैना गांव का रहने वाला सिकंदर लोधी दूध का कारोबार करता था. वह रोज की तरह बुधवार को भी सिकंदर बाइक पर सवार होकर दूध लेकर ग्वालियर के लिए निकला था. सिकंदर के साथ दूसरी बाइक पर उसका साथी रामदीन कुशवाहा भी साथ जा रहा था. रामदीन के मुताबिक वो गांव से चलकर जड़ेरुआ रोड पर पहुंचे, तभी एक कार आई और सिकंदर की बाइक में टक्कर मार दी. कार में गिरगांव के धर्मवीर गुर्जर, देशराज गुर्जर और कुछ अन्य साथी बैठे थे. कार की टक्कर से सिकंदर लोधी के साथ ही उसकी बाइक भी सड़क पर गिर पड़ी. इसके बाद कार सवारों ने लाठी और बंदूक की बट से सिकंदर पर हमला कर दिया. साथी रामदीन ने विरोध किया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद हमलावरों ने सिकंदर को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. होश में आते ही रामदीन ने गांव वालों और पुलिस को इस बारे में खबर दी.
गांव वालों मे किया चक्काजामसिकंदर की मौत की खबर मिलते ही परिजन और गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. हत्याकांड से गुस्साए परिवार और गांव के लोगों ने चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम कर रहे परिजनों की मांग थी कि हत्या करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. बताया जा रहा है कि सन 1986 से लोधी और गुर्जर परिवार के बीच जमीन जोतने को लेकर या दुश्मनी चली आ रही थी 1993 में लोधी पक्ष ने गुर्जर परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी थी, तभी से दुश्मनी और गहरी हो गई. इसी रंजिश को लेकर सिकंदर लोधी की हत्या हुई है.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
खबर मिलते ही मुरार पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अफसरों ने चक्काजाम कर रहे लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर चक्काजाम खत्म कराया. मुरार पुलिस ने दो लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उधर हत्या की वारदात के बाद से झारेना और गिरगांव में तनाव का माहौल है. लिहाजा इन गावों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: छतरपुर: 3 साल पहले पिता ने कर दिया था बेटे का अंतिम संस्कार, Lockdown ने ऐसे लौटाई खुशी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ग्वालियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 7:52 PM IST