देश दुनिया

इस राज्य में 17 मई के बाद खुल जाएंगे जिम और गोल्फ कोर्स | Gym, fitness center and golf course to open in Karnataka after May 17 lockdown | nation – News in Hindi

इस राज्य में 17 मई के बाद खुल जाएंगे जिम और गोल्फ कोर्स

कर्नाटक में 17 मई के बाद खुल जाएंगे जिम, फिटनेस सेंटर और गोल्फ कोर्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पर्यटन मंत्री सी टी रवि ने बताया, ‘सीएम बी एस येडियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कहा है कि हम सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियों को सुनिश्चित करते हुए 17 मई के बाद जिम खोलने की अनुमति देंगे.’

बेंगलुरु. कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण की मियाद 17 मई को खत्म हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 12 मई को अपने संबोधन में चौथे चरण के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. हालांकि ये चौथा लॉकडाउन नए रंग में होगा. इस बीच कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने लॉकडाउन-4 के दौरान लोगों को एक बड़ी छूट देने के संकेत दिए हैं. राज्य के पर्यटन मंत्री सी टी रवि ने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण के समाप्त होने के बाद जिम, फिटनेस सेंटर और गोल्फ कोर्स खोलने की सरकार विचार कर रही है.

पर्यटन मंत्री ने कहा, ‘आज मैंने स्थानीय स्तर पर पर्यटन को पुनर्जीवित करने के बारे में चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा से मुलाकात की और फिटनेस सेंटर, गोल्फ कोर्स खोलने और होटलों में सेवा शुरु करने की अनुमति देने पर विचार विमर्श किया.’ उन्होंने कहा कि अगर फिटनेस केंद्र नहीं खोले जाते हैं, तो खिलाड़ियों की चुस्ती-फुर्ती प्रभावित होगी.

कर्नाटक में 17 मई के बाद खुलेंगे जिम

रवि के अनुसार, उन्होंने मुख्यमंत्री को यह बात बताई जिसको लेकर सीएम येडियुरप्पा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,  ‘मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियों को सुनिश्चित करते हुए 17 मई के बाद जिम खोलने की अनुमति देंगे.’ये भी पढ़ें-

 नगालैंड ने कहा- अन्य राज्यों में फंसे लोग जहां हैं वहीं रहें, 10 हजार देंगे

तमलिनाडु:अधिकारी की दबंगई, सड़क किनारे खड़े फल-सब्जी के ठेले पलटे,वीडि

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 9:09 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button