देश दुनिया

आत्‍मनिर्भर भारत मिशन को लेकर शशि थरूर से भिड़े अनुपम खेर, कही ये बात | anupam kher and shashi tharoor clases over atmanirbhar bharat mission | nation – News in Hindi

आत्‍मनिर्भर भारत मिशन को लेकर शशि थरूर से भिड़े अनुपम खेर, कही ये बात

अनुपम खेर और शशि थरूर के बीच हुई बयानबाजी.

आत्‍मनिर्भर भारत मिशन (Atmanirbhar Bharat) को लेकर शशि थरूर (Shashi Tharoor) के ट्वीट पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने साधा निशाना.

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को देश की अर्थव्‍यवस्‍था का सशक्‍त बनाने के लिए आत्‍मनिर्भर भारत मिशन (Atmanirbhar Bharat mission) का ऐलान किया. इसके लिए उन्‍होंने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया. बुधवार को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इसके इस्‍तेमाल को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं. इस आत्‍मनिर्भर भारत मिशन को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्विटर पर एक पोस्‍ट की. इसके बाद अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher)  ने उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर निशाना साधा. दोनों ने शायराना अंदाज में अपनी-अपनी बातें शेयर कीं.

दरअसल कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आत्‍मनिर्भर भारत मिशन को ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का ही नया रूप बताया. उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए. सपनों के वो फिर से ढेरों ढेर बेच गए… #MakeInIndia is now आत्मनिर्भर भारत, कुछ और भी नया था क्या?’

 

इसके बाद अनुपम खेर ने शशि थरूर के इस ट्वीट पर निशाना साधा. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कोहनी पर टिके हुए लोग, टुकड़ों पर बिके हुए लोग! करते हैं बरगद की बातें, ये गमले में उगे हुए लोग!!’

 

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. उन्‍होंने कहा था, ‘ये आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपये का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपये का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को,आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा.’

यह भी पढ़ें: इस खास वजह से निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को ट्विटर पर मिली वाहवाही

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 8:53 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button