मुंबई के लिए बढ़ा खतरा, धारावी में 1000 से ज्यादा हुए COVID-19 के मामले । Covid-19 cases in Mumbai s Dharavi cross 1000 mark 66 new cases recorded in 24 hours | nation – News in Hindi
मुंबई के झुग्गी बस्ती इलाके धारावी में कोरोना वायरस के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं (फाइल फोटो)
मुंबई (Mumbai) में कोरोनावायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आने के 20 दिन बाद धारावी (Dharavi) ने 1 अप्रैल को पहले कोरोना वायरस मरीज (Coronavirus patients) का पता चला था.
उन्होंने कहा कि इलाके में महामारी (Pandemic) के कारण मरने वालों की संख्या 31 से मंगलवार को बढ़कर 40 हो गई, लेकिन इसके बाद कोई नई कोविड-19 (COVID-19) संबंधित मौत नहीं हुई.
अलग-अलग दिनों में हुईं ये 9 मौतें, सूचना मंगलवार को मिली
बीएमसी के अधिकारियों (BMC Officers) ने बताया कि ये नौ मौतें अलग-अलग तारीखों में हुई थीं, लेकिन सूचना मंगलवार को मिली.मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आने के 20 दिन बाद धारावी में 1 अप्रैल को कोरोना वायरस (Coronavirus) का पहला मामला रिकॉर्ड किया गया था.
पिछले दो दिनों में सामने आए 112 मामले
देश के सबसे बड़े झुग्गी बस्ती इलाके मुंबई के धारावी (Dharavi) में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में इस झुग्गी बस्ती इलाके में कोविड-19 संक्रमण के 66 मामले सामने आए हैं. जबकि मंगलवार को भी यहां 46 नए मामले सामने आए थे.
यानी पिछले दो दिनों में सिर्फ धारावी से ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 112 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना वायरस से 9 और मौतें हुई हैं. जिसके आंकड़े बुधवार को जारी किए गए.
अब इस इलाके में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 1000 से ज्यादा हो गए हैं. वहीं इसके संक्रमण (Infection) से इलाके में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40 हो चुकी है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के अब तक कुल 24427 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 921 मरीजों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हुई है. वहीं 5125 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं. अब राज्य में कोरोना वायरस के 18381 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों का दावा- सिर्फ इन दो चीजों के इस्तेमाल से तेजी से घट सकते हैं कोरोना के केस!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 8:40 PM IST