बीजेपी नेता ने की भविष्यवाणी, कोविड-19 स्थिति सामान्य होने पर आएगा राजनीतिक भूचाल | Political turmoil come at national level Maharashtra BJP president | maharashtra – News in Hindi
चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया कि कोविड-19 संकट के बाद कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे.
बीजेपी कोरोना वायरस खतरे के कम होने का इंतजार कर रही है. पाटिल ने दावा किया, ‘उसके बाद कांग्रेस नेता (जो खडसे को फुसलाने का प्रयास कर रहे थे) स्वयं राजनीतिक भूचाल देखेंगे.
पाटिल ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘मैंने सुना है कि कांग्रेस के प्रदेश स्तर के एक नेता (वरिष्ठ बीजेपी नेता) एकनाथ खड़से को फुसलाने का प्रयास कर रहे थे. उन्हें पता होना चाहिए कि खडसे कई वर्षों तक पार्टी के एक तेजतरार्र नेता रहे हैं. महाराष्ट्र सहित राष्ट्रीय स्तर पर एक राजनीति भूचाल आएगा क्योंकि कोविड-19 संकट के बाद कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे.’
कांग्रेस अपना कुनबा एकजुट रखने का करें प्रयास
उन्होंने कहा कि बीजेपी कोरोना वायरस खतरे के कम होने का इंतजार कर रही है. पाटिल ने दावा किया, ‘उसके बाद कांग्रेस नेता (जो खडसे को फुसलाने का प्रयास कर रहे थे) स्वयं राजनीतिक भूचाल देखेंगे. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को अपना कुनबा एकजुट रखने का प्रयास करना चाहिए. हम हमारे विपक्ष को एक बड़ा झटका देंगे. बीजेपी आने वाले महीनों में और मजबूत होकर उभरेगी.’ खडसे और बीजेपी नेतृत्व के बीच वाकयुद्ध बुधवार को और तेज हो गया जब पाटिल ने नाराज नेता द्वारा किये गए दावों पर पलटवार किया.ये भी पढ़ेंः-
वैज्ञानिकों का दावा- सिर्फ इन दो चीजों के इस्तेमाल से तेजी से घट सकते हैं कोरोना के केस!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 9:59 PM IST