देश दुनिया

Delhi Metro सामाजिक दूरी प्रोटोकॉल के हिसाब से तैयार, चलाने के लिए सिर्फ इशारे का इंतजार । Dellhi Metro said Protocol for social distancing being worked upon in trains and premises | nation – News in Hindi

Delhi Metro सामाजिक दूरी प्रोटोकॉल के हिसाब से तैयार, चलाने के लिए सिर्फ इशारे का इंतजार

दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन की तारीख अभी भी अंतिम रूप से नहीं दी गई है (फोटो- ANI)

अभी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को शुरू किए जाने की कोई योजना नहीं बताई गई है. लेकिन यह जरूर है कि इन तैयारियों को देखकर लगता है कि मेट्रो के संचालन (Opening of the Delhi Metro) की तैयारी पूरी हो चुकी है.

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के लिए जारी किए गए प्रोटोकॉल (Protocol) का ध्यान रखते हुए सफाई और सामाजिक दूरी बनाए रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो में सामाजिक दूरी (Social Distancing) की मार्किंग की गई है.

हालांकि अभी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को शुरू किए जाने की कोई योजना नहीं बताई गई है, लेकिन यह जरूर है कि इन तैयारियों को देखकर लगता है कि मेट्रो के संचालन (Opening of the Delhi Metro) की तैयारी पूरी हो चुकी है. जब भी इसके संचालन के लिए समय सही माना जाएगा, तब इसके लिए सिर्फ एक आदेश की जरूरत होगी.

दिल्ली मेट्रो ने कहा- ‘नियत समय पर जनता को सूचित किया जाएगा’
दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया कि हमारी ट्रेनों और परिसरों में लोग सामाजिक दूरी (Social Distancing) के लिए तय प्रोटोकॉल पर काम कर रहे हैं. दिल्ली मेट्रो के फिर से खुलने की तारीख अभी भी अंतिम रूप नहीं दी गई है और नियत समय में जनता को सूचित किया जाएगा.

एक छोड़कर एक सीट पर लगाया गया बैठने पर निषेध का निर्देश
जैसा कि तस्वीर में दिख रहा है कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की एक छोड़कर एक सीट पर ऐसे निर्देश को लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि इस सीट पर बैठना निषेध है. यानी मेट्रो शुरू होने के बाद पहले की कुल क्षमता से आधे यात्री ही दिल्ली मेट्रो में बैठकर सफर कर सकेंगे.

दिल्ली-NCR में यातायात की रीढ़ कही जाने वाली मेट्रो में ये तैयारियां एक सकारात्मक खबर जरूर हैं.

यह भी पढ़ें: PM CARES Fund से कोविड-19 की लड़ाई के मिले 3100 करोड़, मजदूरों को लाभ

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 10:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button