Delhi Metro सामाजिक दूरी प्रोटोकॉल के हिसाब से तैयार, चलाने के लिए सिर्फ इशारे का इंतजार । Dellhi Metro said Protocol for social distancing being worked upon in trains and premises | nation – News in Hindi


दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन की तारीख अभी भी अंतिम रूप से नहीं दी गई है (फोटो- ANI)
अभी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को शुरू किए जाने की कोई योजना नहीं बताई गई है. लेकिन यह जरूर है कि इन तैयारियों को देखकर लगता है कि मेट्रो के संचालन (Opening of the Delhi Metro) की तैयारी पूरी हो चुकी है.
हालांकि अभी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को शुरू किए जाने की कोई योजना नहीं बताई गई है, लेकिन यह जरूर है कि इन तैयारियों को देखकर लगता है कि मेट्रो के संचालन (Opening of the Delhi Metro) की तैयारी पूरी हो चुकी है. जब भी इसके संचालन के लिए समय सही माना जाएगा, तब इसके लिए सिर्फ एक आदेश की जरूरत होगी.
दिल्ली मेट्रो ने कहा- ‘नियत समय पर जनता को सूचित किया जाएगा’
दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया कि हमारी ट्रेनों और परिसरों में लोग सामाजिक दूरी (Social Distancing) के लिए तय प्रोटोकॉल पर काम कर रहे हैं. दिल्ली मेट्रो के फिर से खुलने की तारीख अभी भी अंतिम रूप नहीं दी गई है और नियत समय में जनता को सूचित किया जाएगा.
Protocol for social distancing being worked upon in our trains and premises. The date of the opening of the Delhi Metro has still not been finalised and will be notified to the public in due course: Delhi Metro#COVID19 pic.twitter.com/eCijcvCmwo
— ANI (@ANI) May 13, 2020
एक छोड़कर एक सीट पर लगाया गया बैठने पर निषेध का निर्देश
जैसा कि तस्वीर में दिख रहा है कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की एक छोड़कर एक सीट पर ऐसे निर्देश को लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि इस सीट पर बैठना निषेध है. यानी मेट्रो शुरू होने के बाद पहले की कुल क्षमता से आधे यात्री ही दिल्ली मेट्रो में बैठकर सफर कर सकेंगे.
दिल्ली-NCR में यातायात की रीढ़ कही जाने वाली मेट्रो में ये तैयारियां एक सकारात्मक खबर जरूर हैं.
यह भी पढ़ें: PM CARES Fund से कोविड-19 की लड़ाई के मिले 3100 करोड़, मजदूरों को लाभ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 10:24 PM IST