बीजेपी विधायक के बेटे ने तोड़ा लॉकडाउन, बिना मास्क सड़क पर दौड़ाया घोड़ा, देखें VIDEO | Karnataka BJP MLA Son Defies Lockdown Ride Horse Without Mask on Highway | nation – News in Hindi
विधायक के बेटे लॉकडाउन का उल्लंघन कर नेशनल हाइवे गुंडलुपेट पर घुड़सवारी करते दिख रहे हैं.
कर्नाटक के बीजेपी विधायक सीएस निरंजन (CS Niranjan Kumar) के बेटे का एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है. जिसमें वह लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान नेशनल हाइवे पर घुड़सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
घुड़सवारी करते वक्त विधायक के बेटे न तो मास्क पहना है और न ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए अन्य सावधानियां बरती हैं. देखें
सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवालमहामारी के इस दौर में एक विधायक के बेटे द्वारा इस तरह का काम किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘कोरोना वायरस के रेड जोन में हम बाइक तो नहीं चला सकते हैं, लेकिन घोड़ा जरूर दौड़ा सकते हैं.’
क्या बोले स्थानीय अधिकारी?
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि कुमार के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. चामराजनगर के एसपी ने कहा कि वे नेशनल हाइवे पर घोड़े की सवारी करने और लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के मामले की जांच कर रहे हैं. कर्नाटक में विधायक और उनके परिवारवालों का लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले मार्च महीने में जेडीएस विधायक गुब्बी एसआर श्रीनिवास (वासु) को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया था.
कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. अब तक पूरे भारत में कोरोना वायरस के 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बात अगर कर्नाटक राज्य की करें तो अब तक 862 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें :-
Viral video: पति के घर पर रहने से परेशान हुई महिला, कहा- ‘मोदी जी किचन को भी लॉकडाउन…’
Coronavirus: शख्स ने कुत्ते को बाजार भेजकर मंगवाए Snacks, लोग बोले- ‘बस करो’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 4:25 PM IST