देश दुनिया

पूर्व IAS शाह फैसल की नजरबंदी PSA के तहत 3 महीने तक के लिए बढ़ाई गई । Former IAS Shah Faisals detention extended for 3 months under PSA | nation – News in Hindi

पूर्व IAS शाह फैसल की नजरबंदी PSA के तहत 3 महीने तक के लिए बढ़ाई गई

PSA के तहत शाह फैसल की गिरफ्तारी 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई है (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का विशेष दर्जा (Special Status) समाप्त करने के बाद से नजरबंद (Detain) रहे शाह फैसल पर गत फरवरी में पीएसए लगाया गया था.

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu-Kashmir Administration) ने विवादास्पद जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी शाह फैसल (Shah Faisal) की नजरबंदी की अवधि तीन महीने तक के लिए बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का विशेष दर्जा (Special Status) समाप्त करने के बाद से नजरबंद (Detain) रहे फैसल पर गत फरवरी में पीएसए लगाया गया था.

तीन महीने के लिए बढ़ी नजरबंदी, जिसे एक से दो साल और बढ़ाया जा सकता है
बुधवार को फैसल की नजरबंदी (Detention) की अवधि समाप्त होने के कुछ ही घंटे पहले इसे विस्तार दिया गया.पूर्व आईएएस (Former IAS) की नजरबंदी की अवधि तीन महीने के लिए बढ़ाई गई है, जिसे पहले एक वर्ष के लिए और फिर दो वर्ष तक के लिए विस्तार दिया जा सकता है.

13-14 अगस्त की मध्यरात्रि को दिल्ली हवाईअड्डे पर रोक किया गया था नजरबंद
फैसल को पिछले वर्ष 13-14 अगस्त की मध्यरात्रि को इस्तांबुल (Istanbul) की उड़ान में सवार होने से पहले दिल्ली हवाईअड्डे (Delhi Airport) पर रोककर वापस श्रीनगर ले जाया गया था, जहां उन्हें नजरबंद किया गया.

भारतीय प्रशासिनक सेवा से इस्तीफा देने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व नौकरशाह फैसल ने जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी (Jammu and Kashmir Peoples Movement Party) का गठन किया था.

साल 2009 में UPSC टॉपर रहे थे शाह फैसल
शाह फैजल 2009 में यूपीएससी (UPSC) में टॉपर रहे थे. इस साल जनवरी में उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति ज्वाइन की थी. मार्च में उन्होंने अपनी पार्टी जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट लॉन्च की थी.

यह भी पढ़ें: अब दुर्गम मानसरोवर यात्रा के लिए जाना हुआ आसान, इस वजह से 24 KM की दूरी हुई कम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 11:55 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button