खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कार डिवाईडर से टकरायी, एक युवक की मौत, एक युवती सहित दो घायल

भिलाई । भिलाई विद्यालय के सामने सेक्टर 2 में आज रात्रि पौने नौ बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराते हुए पटल गई। कार में सवार सेक्टर 4 सड़क 10 निवासी 17 वर्षीय युवक अनुज शर्मा की मौत हो गई वहीं कार चालक सेक्टर 4 सड़क 9 निवासी इंदू भी दुर्घटना में घायल है । कार में सवार एक युवती को भी गंभीर चोटें आयी हैं । दोनों घायलों का ईलाज सेक्टर 9 चिकित्सालय में चल रहा है । दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । दुर्घटना को देखने के बाद  राहगिरों ने तत्काल मदद पहुँचाते हुए तीनों घायलों को सेक्टर 9 चिकित्सालय भेजा, जहाँ अनुज शर्मा नामक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कार चालक इंदू व कार में सवार युवती की सेक्टर 9 चिकित्सालय में उपचार जारी है । चिकित्सकों के अनुसार युवती को काफी गंभीर चोटें आयी हैं वहीं कार चालक इंदू की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। कार इंदू के पिता के नाम पर परिवहन विभाग में दर्ज है । घायल इंदू सेक्टर 4 सड़क 9 क्वा नं. 5सी निवासी बताया जाता है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी 25 मिलियन चौक से आगे बढ़ते ही कार चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार डिवाईडर से टकराने के बाद दो-तीन पलटी मारने के बाद पटल गई थी । भट्ठी पुलिस ने सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुचकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर अस्पताल में ईलाज कर रहे घायलों के पास पूछताछ हेतु पहुँची है।

Related Articles

Back to top button