Uncategorized
डॉ.संतोष राय इंस्टीट्यूट के छात्रों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली दी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के सैकड़ों छात्रों ने जम्मू-श्रीनगर मे सैनिकों पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजली दी। इस दौरान मिट्टू मैम ने कहा कि मैं ही नही बल्कि पूरा देश पाक के इस कायराना हमला से दु:खी है,आखिर कब तक इस देश में जान की कीमत नहीं होगी। सी.ए. प्रवीण बाफना ने कहा कि सेना के साथ जो हुआ वो अक्षम्य अपराध हैं। सी.ए. केतन ठक्कर एवं प्रियंका शर्मा, पीयूश जोशी ने शहादत पर शहीदों के लिए बड़े ही दु:ख भरे स्वर में कहा कि यह देश पर हमला हैं। सिर्फ चर्चा से नही वरन् सख्त निर्णय से ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं।