दिल्ली के सबसे बड़े COVID-19 अस्पताल के डायरेक्टर हटाए गए, केंद्र ने दी थी सलाह – Medical Director of LNJP Hospital removed arvind kejriwal accept Center advised covid19 lockdown nodrss | delhi-ncr – News in Hindi
दिल्ली सरकार ने लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर को बदल दिया है.
डॉ सुरेश कुमार (Dr. Suresh Kumar) को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP Hospital) का नया मेडिकल डायरेक्टर बनाया गया है. एलएनजेपी अस्पताल फिलहाल विशेष कोविड अस्पताल (Covid-19 Hospital) के तौर पर दिल्ली में काम कर रहा है.
केंद्र की सलाह पर हटाए गए मौजूदा मेडिकल डायरेक्टर
डॉ सुरेश कुमार फिलहाल कोविड-19 के इंचार्ज के तौर पर अस्पताल में सेवा दे रहे थे. एलएनजेपी असपताल दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल है, जिसे कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया है. डॉ.पासी को तकरीबन डेढ़ महीने पहले ही डॉ. किशोर सिंह की जगह पर अस्पताल का डायरेक्टर बनाया गया था. सिंह को किस लिए हटाया गया था इसको लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया था.
डॉ सुरेश कुमार फिलहाल कोविड-19 के इंचार्ज के तौर पर अस्पताल में सेवा दे रहे थे.
डॉ पासी दोबारा बने थे मेडिकल डायरेक्टर
हालांकि डॉ. पासी के मेडिकल डायरेक्टर का चार्ज संभालते ही मरकज का मामला सामने आया था, जिसे काफी बढ़िया तरह से निबटा गया. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि किसी भी प्रशासनिक कार्य में डॉ.पासी को नहीं लगाया जाए. दिल्ली सरकार ने नहीं चाहती थी कि कोरोना महामारी के बीच में केंद्र सरकार के साथ किसी तरह तनाव लिया जाए. दिल्ली सरकार को ये भी लगा कि प्रशासनिक स्तर पर संकट खड़ा हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने बुधवार को एक नोटिस जारी कर डॉ सुरेश कुमार को मेडिकल डायरेक्टर नियुक्त कर दिया.
डॉ. पासी को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दोबारा मेडिकल डायरेक्टर बनाया था. इससे पहले भी वह दो साल पहले एलएनजेपी अस्पताल के डायरेक्टर रह चुके हैं. डॉ. पासी के मेडिकल डायरेक्टर बनने के बाद इस अस्पताल में कोरोना से निबटने के कई तरह के इंतजाम किए गए. लेकिन 62 साल से अधिक का कोई भी आदमी प्राशसनिक पद पर नहीं बैठ सकता है, यह बात उनके खिलाफ जा रही थी. केंद्र सरकार ने शायद इसी को ध्यान में रखते हुए पासी को हटाने का निर्देश जारी किया था.
ये भी पढ़ें:
CM केजरीवाल ने Lockdown 4.0 को लेकर जनता से मांगे थे सुझाव, मिले ऐसे जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 10:17 PM IST