कोण्डागांव पुलिस ने शहर के चौक चौराहो में कोरोना से बचाव का फ्लैक्स लगाया
14 मई 2020
कोंडागाँव(सबका संदेश) । श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत राम साहू निर्देशानुसार कोण्डागांव पुलिस द्वारा आम जनता को कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस कोण्डागांव द्वारा कोण्डागांव शहर के विभिन्न चौक-चैराहों में कोरोना वायरस से बचाव के उपाय एवं निर्देशो के संबंध में बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स लगाया गया है, जिससे आम जनता उसको देख कर बचाव के उपायों का पालन कर सके एवं अपने तथा अपने परिवार की रक्षा कर सके। जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में कामयाबी मिले।
http://sabkasandesh.com/archives/46811
http://sabkasandesh.com/archives/46683
http://sabkasandesh.com/archives/45047
http://sabkasandesh.com/archives/44012
http://sabkasandesh.com/archives/43804
http://sabkasandesh.com/archives/48272
http://sabkasandesh.com/archives/48260
http://sabkasandesh.com/archives/47153