Uncategorized

पाक को अब उन्ही की भाषा में दिया जाये जवाब-डाहरे

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि सुपेला घड़ी चौक में दी गई। भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अहिवारा राजमहंत सांवलाराम डाहरे ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि आतंकियों द्वारा कायराना हमला है, आतंकवादियों द्वारा भारत को बार बार चुनौती दे रहा है अब समय आ गया है पाकिस्तानियों को उन्ही की भाषा मे जवाब दिया जाना चाहिए। इसके पश्चात पाकिस्तान एवं जैश मोहम्मद संघठन का पुतला दहन कर मौन श्रधांजलि दी गई जिसमें भाजपा के समस्त कार्यकर्ता भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष राजमहन्त सांवला राम डहरे महामंत्री द्वय खिलावन साहू, विनीत वाजपेयी, सुरेंद्र सिंह कम्बो, प्रहलाद रजक, बृजेश बिचपुरिया, फडेन्द्र पांडेय,शंकरलाल देवांगन, एस मोहन, दीपचंद देवांगन ए एन पाढ़ी, भूषण अग्रवाल, पुरषोत्तम देवांगन, त्रिलोचन सिंह आर जे सिंह,संतोष कुमार सिह, दुर्गा सिंग सेंगर, प्रमोद अग्रवाल, मंजूषा साहू, मनोज तिवारी, समीर डहरे ज्योति मिश्रा, मनोज अग्रवाल, कविता विश्वाल, गीता राजपूत, नूतन किरण, प्रीति जाधव निहारिका मिश्रा, अनिल सोनी, सुमन उन्नी, कंचन सिंह, उदय सिंह, काफिलुद्दीन, ईश्वर ठाकुर, निशिकांत पांडेय, बी सुग्रीव, दिनेश प्रधान, शैलेश अवस्थी सहित भाजपा के कार्यकर्तागर्ण अश्रुपुर्ण शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button