हाउसिंग बोर्ड के मकान में मृत पड़े मिले व्यक्ति का आस्था ने किया अंतिम संस्कार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/antim-sanskar.jpeg)
भिलाई। लावारिस लाशों सहित विधवा, विदुर विकलांगों की विवाह कराने सहित अन्य कई प्रकार के सामाजिक कार्य करने वाली संस्था लगातार सभी प्रकार की सेवा में लगी हुई है। इसी समाज सेवा के कार्योँ को लेकर राज्य सरकार द्वारा राज्योत्सव के समय सम्मानित भी हो चुकी है। आस्था संस्था छत्तीसगढ के अध्यक्ष प्रकाश गेडाम ने बताया कि इनकी ये संस्थाअबतक करीब
1390 लावारिस लाशों का निशुल्क अंतिम संस्कार करा चुकी है । इसी क्रम में अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए गत दिवास हाउसिंग बोर्ड में कई दिनों से मृत पड़े व्यक्ति का भी अंतिम संस्कार ऐसी स्थिति में किया जब ये शव डिकंपोज हो गया था। इस निशुल्क अंतिम संस्कार में प्रकाश कुमार दीपक चंद पुरिया व संस्था के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। संस्था के सभी प्रतिनिधियों ने मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया संस्था का कार्य लगातार सेवा कार्य लगातार जारी है