संयत्र मे मजदूरों आर्थिक शोषण तो किया ही जा रहा है, पीएफ फंड के लिए भी की जा रही कमीशन खोरी

भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि भिलाई इस्पात संयन्त्र मे कार्य करनेवाले ठेका श्रमिकों के वेतन मे कमीशन खोरी नौकरी के समय तो होती ही है और नौकरी छोडने के बाद भी अपना पी एफ निकालने के लिए भी उसे ठेकेदार व उसके एजैंट को पैसा देना पडता है यह वह पैसा है जो मजदूर की वेतन से हर महीने कटकर पी एफ फंड मे जमा होता है यह पैसा भविष्य के लिए सरकार सुरक्षित करवाती है। ठेकेदार बलवंतसिंह के पास कुछ श्रमिक कार्य करते थे लाकडाउन के कारण पैसे की तंगी के चलते वह अपना पी एफ का पैसा निकालना चाह रहे है परंतु बलवंतसिंह ने उनका केवाईसी एप्रूवल नहीं किया है जिससे उनका पैसा नहीं निकल पा रहा है एप्रूवल के लिए ठेकेदार उन्हें अपने एजेंट के पास भेज रहा है जिसके बदले मे एजेंट श्रमिकों से पैसे माँग रहा है पैसे न देने से वह श्रमिकों को भगा दे रहा है परेशान होकर आज श्रमिक बी एम एस उपाध्यक्ष हरी शंकर चतुर्वेदी व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शारदा गुप्ता से मिले हरि शंकर चतुर्वेदी ने शीघ्र उनकी समस्या का समाधान करवाएँगे । शारदा गुप्ता ने कहा कि श्रमिकों को हर संभव मदद करेंगे जरूरत होने पर ठेकेदार पर कानूनी कार्यवाही या आंदोलन करेंगे परंतु श्रमिकों को उनका हक जरूर दिलाएंगे।