खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पार्षद पियुष मिश्रा ने रायपुर के मारपीट मामले में दी अपनी सफाई, कहा मैं नही करता कोई नशा
भिलाई. रायपुर में मारपीट व गली गलौज के अपने ऊपर लगे आरोपों पर पार्षद पीयूष मिश्रा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैं हाउसिंग बोर्ड वार्ड का पार्षद और शहर का एक ज्मिेदार नागरिक हूं। मैं कभी किसी भी प्रकार का नशा नहीं करता। ये बात शहर के हर उस व्यक्ति को पता है, जो मुझे जानता है। मेरे परिचित की एक महिला के फोन पर अश्लील मैंसेज व फोन कॉल आ रहे थे। इसी संबंध में मैं बात करने वहां गया था। जहां न ही किसी से मारपीट हुई और न ही किसी को गाली दिए। बावजूद राजनीति शक्ति का दुरूपयोग कर कई प्रकार की धाराएं लगा दी गई है। मुझे जानबूझकर कर फसाया जा रहा है। कुछ लोग जो मुझे अपने भ्रष्टाचार में शामिल नहीं कर सके।