जल्द शुरू होंगी शताब्दी और बाकी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें, स्पेशल ट्रेनों में भी मिलेगा वेटिंग टिकट covid19-lockdown-shatabdi-and-express-train-services-will-resume | nation – News in Hindi
देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के चलते पिछले करीब 50 दिनों से देश भर में भारतीय रेलवे सेवाएं बंद थी.
हाल में ही शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में अब वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा. अब तक इनमें केवल कन्फर्म टिकट बुक हो रहा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों के एसी-1 कोच में 20 वेटिंग टिकट दिए जाएंगे.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 12 मई से ही 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू की हैं. डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी तक जा रही हैं.
12 मई से शुरू हुई हैं स्पेशल ट्रेनें
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर जारी लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पिछले करीब 50 दिनों से देश भर में भारतीय रेलवे सेवाएं बंद थी. जिसके कारण हजारों यात्री फंसे हुए थे. रेलवे की ओर से 10 मई को स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी ये सेवाएं 12 मई से शुरू हुईं. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पहुंचे यात्री रेलवे द्वारा बताए गए दिशानिर्देशों का पालन करते दिखे.यात्रियों को रेलगाड़ी के रवाना होने से कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचने को कहा गया है ताकि उनकी स्वास्थ्य जांच की जा सके. इसके अलावा प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर मशीन भी लगाई गई है ताकि यात्री स्टेशन परिसर में प्रवेश से पहले अपने हाथों को साफ कर सकें. फिलहाल रेलवे ने 12 मई से 20 मई तक चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए एक समय सारिणी जारी की है.इन विशेष रेलगाड़ियों में सिर्फ वातानुकूलित श्रेणी (एसी-1, एसी-2 और एसी-3) के डिब्बे होंगे, किराया सामान्य राजधानी ट्रेन के अनुरुप होगा.
कोरोना वायरस के कारण बदले नियम
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को कंबल, चादर और तौलिया आदि नहीं दिया जा रहा है. इन ट्रेनों में वातानुकूलन के लिए विशेष नियम हैं, तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रखा जाएगा और डिब्बों के भीतर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
कभी दुनिया की सबसे कठिन यात्राओं में शुमार थी मानसरोवर यात्रा, अब इतना है सफर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 8:51 PM IST