Uncategorized

ईडी दाश ने कोक ओवन एवं सीसीडी के श्रम पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया

भिलाई। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017 के लिये सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में से एक प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार की घोषणा की गई। जिसमेें भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के 6 कार्मिकों शिव बहादुर सिंह, शैलादित्य मजुमदार, प्रवीण व्यवहारे, हेमन्त कुमार साहू, राजेश सिंह एवं रामावतार  को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार के लिये चुना गया है। श्रम पुरस्कार के लिए चुने गये इन सभी कार्मिकों को ईडी वक्र्स पी के दास ने सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री दास ने कहा कि इन्होंने सिर्फ भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी को ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य को भी गौरवान्वित किया है। समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स पी के दाश ने इन कार्मिकों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक कोक ओवन एवं सीसीडी जी ए राव एवं संयंत्र के महाप्रबंधकों सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार के लिये चुने गये इस सृजनशील समूह ने इन-हाउस मॉडिफिकेशन के माध्यम से स्लीव असेम्बली के स्टैकर कम रिक्लैमर के प्रचालन कार्य में तकनीकी सुधार किया है। इस तकनीकी सुधार के कारण कोक ओवन एवं सीसीडी के कोल प्रिपरेशन प्लांट-2 में स्टैकर कम रिक्लैमर की उपलब्धता में वृद्धि  हुई है। यह उपकरण वैगन अनलोडिंग के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस महत्वपूर्ण कार्य से संयंत्र के लिये बहुमूल्य राशि की वार्षिक आवर्ती बचत होती है।

ज्ञातव्य हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के ये कर्मवीर वर्ष 2017 के लिये इस प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार को जीतने वाला सेल का एक मात्र समूह है।

Related Articles

Back to top button