Uncategorized

डी.ए.वी. इस्पात पब्लिक स्कूल में हुआ दंत शिविर का आयेाजन

भिलाई। डी.ए.वी. इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर दो में गुरूवार को दंत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दंत विशेषज्ञ डॉ. वैभव मोटघरे असिस्टेंट प्रोफेसर एम.सी.डी.आर.सी. तथा पूर्व क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ,सेक्टर- 9 भिलाई  एवं डॉ. विशाल पॉल , डॉ सोहम दत्ता , डॉ. हिडॉल दास तथा डॉ शयन राय द्वारा विद्यालय के छात्रों के दाँतों की जाँच की गई। चिकित्सकों द्वारा बच्चों के दाँतों का परीक्षण करने के उपरांत उन्हें अपने दाँत स्वस्थ और मजबूत रखने हेतु उपयुक्त परामर्श भी दिए। रोज दो बार ब्रश करना और खाना खाने के बाद दाँतों को अच्छे से साफ रखना दाँतों को लंबे समय तक स्वस्थ रखने का कारगर उपाय है । इसके साथ-साथ खाने में मीठी चीजों का कम प्रयोग करके और हरी सब्जियाँ एवं फल अधिक मात्रा में खाकर हम अपने दाँतों को स्वस्थ रख सकते है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि स्वस्थ दाँतों के साथ ही वे जीवन का आनंद उठा पाएँगे। विद्यालय प्रभारी श्रीमती सुनीता दीवान ने सभी बच्चों को दाँतों की सफाई पर विशेष ध्यान देने और चिकित्सकों द्वारा समझायी गई बातों को जीवन में उतारने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित दंत विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया और प्रतीक स्वरूप उपहार भेंट किए।

Related Articles

Back to top button