जहां टीम ने पाया कि गोविंद राव नामक एक दुकानदार द्वारा नमक को बाजार मूल्य से अधिक मूल्य में बेच रहा है। संयुक्त टीम ने उक्त दुकानदार के खिलाफ 10 हजार रुपए की दण्डनात्मक कार्रवाई की है।

सबका संदेश भारत/छत्तीसगढ़/
जगदलपुर- नगर निगम व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को नमक की कालाबाजारी करने वाले एक दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में नमक की कमी अफवाह उड़ने के बाद सरकार ने नमक की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों को सचेत किया है।जगदलपुर नगर निगम और खाद्य विभाग की एक संयुक्त टीम भी शहर में नमक की कालाबाजारी को रोकने के लिए निकली हुई थी। इस दौरान टीम शहर के प्रतापदेव वार्ड में पहुँची। जहां टीम ने पाया कि गोविंद राव नामक एक दुकानदार द्वारा नमक को बाजार मूल्य से अधिक मूल्य में बेच रहा है। संयुक्त टीम ने उक्त दुकानदार के खिलाफ 10 हजार रुपए की दण्डनात्मक कार्रवाई की है।
इस दौरान सहायक खाद्य अधिकारी दिव्या रानी, सहायक राजस्व निरीक्षक दिनेश सिंह, खाद्य निरीक्षक समीम तथा विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। राजा ध्रुव की खबर सबका संदेश
हमसे जुड़िये /9425569117