6 जून को बेसिक शिक्षा विभाग को मिलेंगे 69000 शिक्षक, समय सारणी घोषित, 18 से 26 तक ऑनलाइन आवेदन- On June 6 Basic Education Department will get 69000 teachers timetable announced online application from 18 to 26 uppkp upas | amethi – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/teacherokok.jpg)
![UP: 6 जून को बेसिक शिक्षा विभाग को मिलेंगे 69000 शिक्षक, समय सारणी घोषित, 18 से 26 तक ऑनलाइन आवेदन UP: 6 जून को बेसिक शिक्षा विभाग को मिलेंगे 69000 शिक्षक, समय सारणी घोषित, 18 से 26 तक ऑनलाइन आवेदन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/teacherokok.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के लिए हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसकी समय सारिणी भी आ गई है.
69000 शिक्षक भर्ती: समय-सारिणी के अनुसार 18 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन (Online Application) भरने की अंतिम तिथि 26 मई रात 12 बजे तय की गई है.
बता दें प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षकों के लिए हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम (Assistant Teachers Recruitment Result) मंगलवार को घोषित कर दिया गया था. लेकिन तकनीकी कारणों से रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड होने पर देरी हुई. जानकारी के अनुसार अब रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड हो गया है. अभ्यर्थी atrexam.upsdc.gov.in पर वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
महज 8018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण
बता दें लिखित परीक्षा में शामिल हुए 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों में से 1 लाख 46 हजार 60 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. लेकिन इस परीक्षा में सबसे बड़ा झटका शिक्षामित्रों को लगा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद हुई दूसरी बड़ी भर्ती प्रक्रिया में महज 8018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए शिक्षामित्र
बता दें 45,357 शिक्षामित्रों ने लिखित परीक्षा दी थी. हालांकि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट ने योगी सरकार के 65-60 के कट ऑफ मार्क्स को सही करार देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है, जबकि शिक्षामित्रों की मांग है कि 45-40 फ़ीसदी कट ऑफ के हिसाब से नियुक्ति की जाए. यानी सामान्य वर्ग के लिए 65 फ़ीसदी अंक पाने वाले उत्तीर्ण माने जाएंगे. वहीं आरक्षित वर्ग वाले अभ्यर्थी को 60 फ़ीसदी अंक लाना होगा.
![basic education](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/basic-education.jpg)
शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जारी हुई समय-सारिणी
उत्तीर्ण घोषित 1 लाख 46 हज़ार 60 अभ्यर्थियों में बीएड के 2,62,231 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे. अब 97,368 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, इसके अलावा, बीएलएड के 500 अभ्यर्थी में से 110, उर्दू बीटीसी के 339 अभ्यर्थी में से 70, स्पेशल बीटीसी के 1878 में 301, डीएड स्पेशल एजुकेशन के 2193 में 549, डीएड एनसीटी के 5943 में 1034 और 45,357 शिक्षामित्र अभ्यर्थियों में से 8,018 उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
UP COVID-19 Update: अब तक कोरोना के 1744 एक्टिव मरीज, 1902 ठीक होकर डिस्चार्ज
69000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड, तकनीकी कारणों से हुई देरी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अमेठी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 7:01 PM IST