डॉ. रमेश पूनिया को पद से हटाया जाना राजनीतिक तानाशाही पुन: पद किया जाए बहाल, दुव्र्यवहार के लिए माफी मांगे जजपा नेता : नितिन सिधनंवा
सबका संदेश/भारत/हरियाणा
कोरोना मामलों के नोडल अधिकारी सिविल अस्पताल के डॉ. रमेश पूनिया को उनके पद से हटाए जाने को राष्ट्रीय जाट एकता संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा नितिन बांगड़वा सिधनंवा ने दुर्भाग्यपूर्ण व राजनीतिक तानाशाही बताया है। नितिन सिधनंवा ने कहा कि डॉ. रमेश पूनिया कोरोना वायरस की लड़ाई में अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभा रहे थे। अर्बन एस्टेट में जजपा नेता के घर पर भी कोरोंटाइन के लिए पोस्टर लगाकर उन्होंने अपना फर्ज निभाया लेकिन जिस जजपा नेता पदम जैन के घर पर पोस्टर लगाया गया उसने सत्ता के नशे के चूर में होकर उसी समय डॉ. रमेश पूनिया को देख लेने की धमकी दे डाली और उनके साथ दुव्र्यवहार भी किया। इसका परिणाम भी सामने आ गया जब डॉ. रमेश पूनिया को उनके पद से हटाकर अन्य स्थान पर उनकी ड्यूटी लगा दी गई। इससे साबित होता है कि डॉ. रमेश पूनिया राजनीती का शिकार हुए हैं। नितिन बांगड़वा सिधनंवा ने इस मामले में पूरी तरह से डॉ. रमेश पूनिया का साथ देते हुए उन्हें पुन: उसी पद पर बहाल करने की जोरदार मांग की।
नितिन सिधनंवा ने कहा कि एक ओर तो सरकार कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। फोन कॉल के दौरान भी कॉलर ट्यून में इनके सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन दूसरी ओर कोरोना योद्धाओं का इस प्रकार से अपमान व राजनीतिक हस्तक्षेप अन्य कोरोना योद्धाओं के हौसले व उत्साह को भी कम करने का काम करेगा।
डॉ. रमेश पूनिया ने दड़ौली युवक के मामले में भी अहम भूमिका अदा की थी और अपने स्तर पर दड़ौली के युवक व अन्य लोगों तक पहुंचकर उनके सैंपल लिए। इसके लिए अलावा भी लगातार अपनी ड्यूटी को गंभीरता से निभा रहे थे और कोरोना से संघर्ष में उनका कार्य भी अत्यंत सराहनीय रहा है। लेकिन जिस प्रकार से जजपा नेता के घर पर कोरेंटाइन का पोस्टर चिपकाने पर उन्हें उनके पद से हटाया गया है वह उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला तथा उन्हें निराश करने वाला है जिसका दर्द उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी पर भी बयां किया है। बांगड़वा ने मांग की कि डॉ. रमेश पूनिया को तुरंत उनके पद पर बहाल किया जाए और सत्ता के नशे में चूर जजपा नेता उनसे किए गए दुव्र्यवहार के लिए उनसे माफी मांगे नहीं तो राष्ट्रीय जाट एकता संगठन डॉ. रमेश पूनिया के समर्थन में आंदोलन शुरू कर देगा ।
खबर व एजेंसी हेतु 7000748813/9425569117